Nothing Phone (1) को लेकर काफी ज्यादा हाइप है. आप इस स्मार्टफोन को आज खरीद सकते हैं. इसे पहली बार आज सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसे कुछ समय पहले ग्लोबल इवेंट के जरिए पेश किया गया था. अब आज इसकी लाइव सेल की जाएगी.
Nothing Phone 1 को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. बायर्स इस पर इंट्रोडक्टरी ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. इस स्मार्टफोन को प्रीमियम मिड रेंज सेगेमेंट में उतारा गया है.
Nothing Phone (1) की सेल और कीमत
Nothing Phone (1) को आज शाम 7 बजे से Flipkart पर उपलब्ध करवाया जाएगा. इंटरेस्टेड बायर्स इस फोन पर इंट्रोडक्टरी प्राइस डिस्काउंट का भी फायदा पहली सेल के दौरान ले सकते हैं. इस स्मार्टफोन को 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है. ये कीमत इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है.
इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 35,999 रुपये रखी गई है. इसके टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 38,999 रुपये रखी गई है. आज बायर्स इन मॉडल्स को 1,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Phone (1) में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर 5G और वायरलेस चार्जिंग के साथ दिया गया है. इस फोन में UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. ये Sony IMX766 सेंसर के साथ आता है.
Nothing Phone (1) में 6.55-इंच की OLED स्क्रीन FullHD+ रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसके फ्रंट और बैक पर Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है. ये 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. हालांकि, बॉक्स में आपको चार्जर नहीं दिया जाएगा.