साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल को लेकर लोगों के बहुत से प्लान होंगे. कुछ ने इस साल अपने लिए नए टार्गेट रखे होंगे, तो कुछ अभी भी पुराने को पूरा करने में लगे होंगे. हर साल की तरह इस साल को लेकर भी लोग अलग-अलग तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ अनुमान Carl Pei ने लगाए हैं.
साल 2022 में Carl Pei ने अपना पहला Nothing Phone लॉन्च किया है. इस फोन को लोगों ने काफी पसंद किया है. कार्ल वनप्लस ब्रांड के को-फाउंडर हैं. उन्होंने इस ब्रांड को दुनियाभर के मार्केट में पॉपुलर बनाया. अब कार्ल ने एआई किलर ऐप से लेकर Twitter और Apple तक को लेकर कुछ अनुमान लगाए हैं.
इसमें से कितने सही होते हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन बातें बेहद दिलचस्प हैं. आइए जानते हैं Carl Pei ने साल 2023 को लेकर क्या प्रीडक्शन किए हैं.
अभी तक हम AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बारे में सुनते आए हैं. मगर साल 2023 में हम एक AI Killer ऐप देख सकते हैं. ये कैसे काम करेगा और कब तक आएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कार्ल का अनुमान है कि ऐसा कोई ऐप इस साल देखने को मिल सकता है.
दूसरे पारंपरिक कार ब्रांड्स की तरह ही Tesla भी एक कार ब्रांड बन जाएगा.
एलॉन मस्क के ज्यादा वक्त देने की वजह से Twitter आने वाले समय में बेहतर हो सकता है.
मेटावर्स आम लोगों की पहुंच से अभी भी काफी दूर रहेगा.
...मगर मार्क जकरबर्ग Meta (Facebook, WhatsApp और Instagram की पैरेंट कंपनी) में आसपास चीजों को बेहतर कर सकते हैं.
Apple के शेयर की कीमत बढ़ेगी, क्योंकि वे बहुत ही हाई क्वालिटी का बिजनेस कर रहे हैं.
सॉफ्टवेयर और सर्विसेस को डिस्ट्रीब्यूशन टूल मिलने से स्मार्टफोन बेहतर होंगे.
दुनियाभर की सरकार ऐपल और उसके एंटी-कस्टमर बर्ताव के खिलाफ कड़े कदम उठा सकती हैं.
कंपनियां वास्तव में पैसे बनाने की कोशिश करती है और हार्ड वर्क एक बार फिर फैशन बना रहेगा.
हाइब्रिड वर्क खत्म हो जाएगा. कंपनियां या तो ऑन साइट काम चुनेंगी या फिर पूरी तरह से रिमोट वर्क.