scorecardresearch
 

Nothing Phone 1 खरीदने की जरूरत नहीं! सस्ते में पुराने फोन में मिल जाएगा डिजाइन, जानें कैसे

Dbrand Something Case: एंड्रॉयड स्मार्टफोन मार्केट का नया प्लेयर Nothing अपने Phone 1 को लेकर चर्चा में है. इस फोन का डिजाइन काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. हालांकि, आप अपने पुराने फोन भी नथिंग फोन 1 जैसा बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Advertisement
X
Nothing Phone 1 जैसा हो जाएगा आपका फोन
Nothing Phone 1 जैसा हो जाएगा आपका फोन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Dbrand ने लॉन्च किया Something कवर और स्किन
  • iPhone, Pixel और Samsung फोन के लिए मिलेगा कवर
  • इन फोन्स को दे सकेंगे नथिंग फोन 1 जैसा डिजाइन

Nothing Phone 1 जो अपने डिजाइन को लेकर पिछले कुछ दिनों से खासा चर्चा में है. हाल में लॉन्च हुए इस फोन में किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन वाले ही फीचर्स मिलते हैं. मगर इसका रियर पैनल काफी ज्यादा अलग और यूनिक है. जहां दूसरे स्मार्टफोन्स लगभग एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं, Nothing Phone 1 बाकियों से अलग लगता है. 

Advertisement

फोन में पांच लाइटिंग स्ट्रिप्स दी गई हैं, जिसमें 900 से ज्यादा LED का इस्तेमाल किया है. कंपनी इस फीचर को Glyph Interface नाम दिया है. सिर्फ इस एक फीचर के लिए कोई शख्स Nothing Phone 1 तो खरीदना नहीं चाहेगा.

नथिंग को टक्कर देगा Something

मगर आप अपने मौजूदा फोन पर इस फीचर को जरूर एक्सपीरिंयस कर सकते हैं. यूजर्स चाहें तो अपने iPhone या सैमसंग फोन पर Glyph Interface जैसा डिजाइन हासिल कर सकते हैं.

इसका इंतजाम Dbrand ने किया है. ब्रांड ने iPhone, गूगल पिक्सल और सैमसंग डिवाइसेस के लिए 'Something' स्किन और कवर लॉन्च किए हैं. इन कवर और स्किन की मदद से आप अपने मौजूदा फोन को नथिंग फोन 1 जैसा लुक दे सकते हैं. 

क्या है Something? 

समथिंग स्किन फिलहाल कुछ ही स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है. ब्रांड ने इसे खासकर प्रीमियम डिवाइसेस के लिए लॉन्च किया है. आप इसे Samsung S22 Ultra, Google Pixel 6 Pro और  iPhone 13 Pro Max पर ट्राई कर सकते हैं. इस स्किन की कीमत 24.95 डॉलर (लगभग दो हजार रुपये) से शुरू है.

Advertisement

वहीं एक ग्रिप केस के लिए 49.9 डॉलर (लगभग 4 हजार रुपये) खर्च करने होंगे. बता दें कि केस या फिर स्किन दोनों में से किसी में भी LED लाइट नहीं मिलेगी. बल्कि आपको Nothing Phone 1 जैसा डिजाइन मिलेगा.

यानी आपके फोन में Glyph Interface नहीं मिलेगा. फोन के लिए आपको ट्रांसपैरेंट बैक जैसे डिजाइन वाला कवर और स्किन मिलेगी. हालांकि, नाम से ऐसा लगा है कि जैसे ब्रांड ने नथिंग का मजाक उड़ाया है. 

Advertisement
Advertisement