Nothing Phone 1 जो अपने डिजाइन को लेकर पिछले कुछ दिनों से खासा चर्चा में है. हाल में लॉन्च हुए इस फोन में किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन वाले ही फीचर्स मिलते हैं. मगर इसका रियर पैनल काफी ज्यादा अलग और यूनिक है. जहां दूसरे स्मार्टफोन्स लगभग एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं, Nothing Phone 1 बाकियों से अलग लगता है.
फोन में पांच लाइटिंग स्ट्रिप्स दी गई हैं, जिसमें 900 से ज्यादा LED का इस्तेमाल किया है. कंपनी इस फीचर को Glyph Interface नाम दिया है. सिर्फ इस एक फीचर के लिए कोई शख्स Nothing Phone 1 तो खरीदना नहीं चाहेगा.
मगर आप अपने मौजूदा फोन पर इस फीचर को जरूर एक्सपीरिंयस कर सकते हैं. यूजर्स चाहें तो अपने iPhone या सैमसंग फोन पर Glyph Interface जैसा डिजाइन हासिल कर सकते हैं.
इसका इंतजाम Dbrand ने किया है. ब्रांड ने iPhone, गूगल पिक्सल और सैमसंग डिवाइसेस के लिए 'Something' स्किन और कवर लॉन्च किए हैं. इन कवर और स्किन की मदद से आप अपने मौजूदा फोन को नथिंग फोन 1 जैसा लुक दे सकते हैं.
समथिंग स्किन फिलहाल कुछ ही स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है. ब्रांड ने इसे खासकर प्रीमियम डिवाइसेस के लिए लॉन्च किया है. आप इसे Samsung S22 Ultra, Google Pixel 6 Pro और iPhone 13 Pro Max पर ट्राई कर सकते हैं. इस स्किन की कीमत 24.95 डॉलर (लगभग दो हजार रुपये) से शुरू है.
वहीं एक ग्रिप केस के लिए 49.9 डॉलर (लगभग 4 हजार रुपये) खर्च करने होंगे. बता दें कि केस या फिर स्किन दोनों में से किसी में भी LED लाइट नहीं मिलेगी. बल्कि आपको Nothing Phone 1 जैसा डिजाइन मिलेगा.
यानी आपके फोन में Glyph Interface नहीं मिलेगा. फोन के लिए आपको ट्रांसपैरेंट बैक जैसे डिजाइन वाला कवर और स्किन मिलेगी. हालांकि, नाम से ऐसा लगा है कि जैसे ब्रांड ने नथिंग का मजाक उड़ाया है.