Carl Pei की टेक कंपनी Nothing के पहले स्मार्टफोन को लेकर काफी ज्यादा हाइप था. Nothing Phone (1) को एक अलग डिजाइन के साथ पेश किया गया है. लेकिन, फोन लॉन्च के बाद अब इसको कई शिकायतें भी आ रही हैं.
Nothing Phone (1) को लेकर पहले बहुत ज्यादा हाइप था. सोशल मीडिया पर टेक जर्नलिस्ट और दूसरे यूजर्स इसके बारे में काफी ज्यादा बात कर रहे थे. अब इसको खराब रिव्यू दिए जा रहे हैं और लोग शिकायत भी कर रहे हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, कई यूजर्स Nothing Phone (1) को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर और Reddit पर शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स ने बताया है कि फोन के डिस्प्ले में दिक्कत आ रही है. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि फोन पर ग्रीन टिंट दिख रहा है.
आपको बता दें कि ग्रीन टिंट AMOLED पैनल वाले स्मार्टफोन में आने वाली एक खराबी है. ये पिक्सल मास्क की तरह दिखता है. इसको लेकर Nothing Phone (1) के बायर्स ने फोन के डिस्प्ले की फोटो भी शेयर की है.
कई यूजर्स ने शिकायत की है कि फोन के फ्रंट कैमरा के पास डेड पिक्सल आ गए हैं. एक यूजर ने बताया कि उसने इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा था. लेकिन, जब ग्रीन टिंट की उनके फोन में देखी गई तो उन्होंने इसे वापस कर दिया. लेकिन, रिप्लेसमेंट यूनिट में भी ये दिक्कत थी. यूजर्स ने इसके कैमरा को लेकर भी शिकायत की है.
इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू
कंपनी ने अभी तक इन शिकायतों पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. लेकिन, बायर्स की इन शिकायत पर कंपनी के ट्विटर हैंडल ने उनसे संपर्क किया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट्स में पेश किया गया था. इस फोन को 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है.