scorecardresearch
 

Nothing Phone 1 भारत में हुआ महंगा, एक महीने पहले ही हुआ था लॉन्च, कंपनी ने बताई वजह

Nothing Phone 1 Price Hike: एक महीने पहले लॉन्च हुआ Nothing Phone 1 महंगा हो गया है. कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत भारत में बढ़ा दी है. कंपनी ने स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट्स के दाम में इजाफा किया है. इस फोन के साथ आपको बॉक्स में चार्जर भी नहीं मिलता है. आइए जानते हैं क्या है इसकी नई कीमतें.

Advertisement
X
Nothing Phone 1 हुआ महंगा
Nothing Phone 1 हुआ महंगा

Nothing Phone 1 की लॉन्चिंग को मुश्किल से एक महीना हुआ है और कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी. बहुत से लोगों को उम्मीद थी कि कुछ वक्त के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत कम होगी, लेकिन कंपनी ने उल्टा इसकी कीमत बढ़ा दी है. ये बढ़ोतरी Nothing Phone 1 के तीनों स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में की गई है. 

Advertisement

स्मार्टफोन के दाम में हुए इजाफा की जानकारी नथिंग इंडिया के जनरल मैनेजर मनु शर्मा ने दी है. उन्होंने स्मार्टफोन की कीमत बढ़ाने की वजह भी बताई है. पिछले महीने लॉन्च हुए इस फोन को शुरुआत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला. कुछ दिनों बाद यूजर्स ने फोन में कई तरह की दिक्कतों की शिकायत शुरू कर दी.

कितनी और क्यो बढ़ी Nothing Phone 1 की कीमत

Nothing India के जनरल मैनेजर मनु शर्मा ने इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि करेंसी एक्सचेंज रेट में बदलाव और कंपोनेंट्स की कीमत बढ़ने की वजह से स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.

हालांकि, Xiaomi, Realme और सैमसंग जैसी कंपनियों ने अभी तक अपने फोन्स की कीमत में इजाफा नहीं किया है. नथिंग का यह हैंडसेट तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है.

Nothing Phone 1 के बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है, जो पहले 32,999 रुपये हुआ करती थी. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 36,999 रुपये का हो गया है, जो पहले 35,999 रुपये में आता था.

Advertisement

आखिर में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये से बढ़कर 39,999 रुपये हो गई है. यानी कंपनी ने सभी वेरिएंट की कीमत में 1 हजार रुपये का इजाफा किया है. फ्लिपकार्ट पर इस वक्त फोन की पुरानी कीमत ही नजर आ रही है. हालांकि, आप इसे ऑर्डर नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह ऑउट ऑफ स्टॉक है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Nothing Phone 1 एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड नथिंग ओएस पर काम करता है. इसमें 6.55-inch का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फ्रंट और रियर दोनों ही साइड में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है.

हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. रियर साइड में डुअर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. सेकेंडरी लेंस भी 50MP का ही है. वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ बॉक्स में आपको चार्जर नहीं मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement