Nothing Phone 1 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी इसे भारत समेत कई दूसरे मार्केट्स में 12 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कई डिटेल्स सामने आ चुकी है. लेटेस्ट रिपोर्ट में इसकी कीमत लीक हुई है. कंपनी इस फोन को अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च करेगी. खासकर आईफोन के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम रहने वाली है.
दो महीने पहले कंपनी के फाउंडर Carl Pei ने अपने आधिकारिक प्रेजेंटेशन में कहा था कि उनका पहला एंड्रॉयड फोन iPhone को टक्कर देगा. अपकमिंग Nothing Phone 1 में यूजर्स को रिफ्रेश्ड डिजाइन और एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Nothing OS मिलेगा.
Rootmygalaxy की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आएगा. फोन के बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 397 डॉलर (लगभग 31 हजार रुपये) होगी.
वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट लगभग 419 डॉलर (लगभग 32 हजार रुपये) का होगा. टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 456 डॉलर (लगभग 36 हजार रुपये) होगी.
ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर के साथ आएगा. इसलिए इसकी कीमत 30 हजार रुपये के बजट में हो सकती है. इस चिपसेट के साथ आने वाले दूसरे स्मार्टफोन की कीमत भी 30 हजार रुपये के आसपास ही है.
वहीं दूसरी ओर आईफोन का लेटेस्ट वर्जन यानी iPhone 13 इससे काफी ज्यादा कीमत पर आता है. इसकी कीमत 71,990 रुपये से शुरू होती है. Nothing Phone 1 की ये कीमत लीक के आधार पर है. आधिकारिक कीमत की जानकारी 12 जुलाई को मिलेगी.
स्मार्टफोन की बहुत सी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. मगर इसके कुछ फीचर्स कन्फर्म हो चुके हैं. स्मार्टफोन में Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मिलेगा. यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दोनों के साथ आएगा. फोन में LED लाइट्स का भी काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले होगा.