Nothing Phone (2) स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है. लेटेस्ट जानकारी में बताया है कि Nothing Phone (2) का प्री ऑर्डर भारत में 29 जून से ईकॉमर्स साइट फ्लिकार्ट पर शुरू होगा. इसके साथ ही कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर भी लिस्टेड किए गए हैं. इस हैंडसेट के कुछ फीचर्स की भी जानकारी सामने आ चुकी है.
Nothing Phone (2) को ग्लोबल मार्केट में 11 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, इसी के साथ यह भारत में भी दस्तक देगा. कंपनी ने इस हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है, जिन्हें ब्रांड की तरफ से भी कंफर्म किया जा चुका है.
Nothing Phone (2) का प्री ऑर्डर करने के लिए यूजर्स को या तो नथिंग की वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट पर की वेबसाइट पर 29 जून को दोपहर 12 बजे जाना होगा. 2000 रुपये की पेमेंट करके यूजर्स प्री बुकिंग करा सकते हैं, जो रिफंडेबल है. प्री ऑर्डर के बाद 11-20 जुलाई के बीच यूजर्स को फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर जाकर अपना वेरिएंट चुनना होगा. इसके साथ ही पेमेंट का ऑप्शन चुनना होगा.
Nothing Phone (2) स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट देखने को मिलेगा. अपकमिंग हैंडसेट में पुराने फोन की तुलना में ज्यादा बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी. बाकी इस फोन का काफी डिजाइन बीते साल लॉन्च हो चुके फोन Nothing Phone (1) जैसा ही होगा.
Nothing Phone (2) के डिस्प्ले की बात करें तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इसमें AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले देखने को मिलेगा. यह डिवाइस 12GB Ram के साथ दस्तक दे सकता है.
Nothing Phone (1) में बैक पैनल पर ट्रांस्पेरेंट बैक पैनल का इस्तेमाल किया है, जिसके नीचे LED लाइटिंग का एक सेटअप है. यह देखने में काफी आकर्षक लगता है. Nothing Phone (2) में भी इसी तरह की लाइटिंग का सेटअप मिलेगा. आइए इस फोन के फीचर्स और प्री ऑर्डर के प्रोसेस को जानते हैं.