Nothing ने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 11 जुलाई को नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2) लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के 20वें दिन ही इस स्मार्टफोन में एक प्रोब्लम सामने आई है, जिसकी वजह से मोबाइल 1-2 घंटे में ऑटोमैटिक रिबूट हो रहा है. Reboot होने की वजह से मोबाइल एक बार ऑफ होकर दोबारा ऑटोमैटिक ऑन हो जाता है.
Twitter (X) यूजर्स अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने ट्वीट में बताया है कि Nothing Phone 2 के कई यूजर्स को Crashdump Issue का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से उनका स्मार्टफोन 1-2 घंटे के बाद ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ हो रहा है. इसमें उन्होंने इमेज भी शेयर की है.
ये भी पढ़ेंः Nothing Phone 2 लॉन्च, कुछ भी खास नहीं, एवरेज फीचर्स के ज्यादा पैसे ले रही कंपनी
Nothing Phone (2) में 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120 Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 1080×2412 स्क्रीन रेजोल्यूशन और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः Nothing Phone 2 vs OnePlus 11R: कम कीमत में ज्यादा वैल्यू! Nothing ने किया निराश
नथिंग फोन 2 में Snapdragon 8+Gen 1 प्रोसेसर काइस्तेमाल किया है, जो LPDDR5 RAM और UFS 3.1 की स्टोरेज के साथ आता है. नथिंग का लेटेस्ट फोन NothingOS 2.0 बेस्ड Android 13 पर काम करता है. इस फोन में 4700mAh की बैटरी है, जो 33W के वायर और 15W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Nothing Phone (2) में बैक पैनल पर 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर है, जबकि 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस दिया है. सेल्फी और वीडियो के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है. बताते चलें कि नथिंग कार्ल पेई ने वनप्लस से अलग होकर शुरू की है. नथिंग ब्रांड का यह दूसरा फोन है. कंपनी ने बीते साल Nothing Phone 1 को पेश किया था. कंपनी का फोकस डिजाइन पर भी है, जो बैक पैनल पर glyph interface पर भी है, जो इसे अन्य डिवाइस से एकदम अलग बनाता है.