Nothing ने पिछले साल यानी 2022 में अपना पहला स्मार्टफोन Nothing Phone 1 लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन ने लॉन्च से पहले ही काफी ज्यादा हाइप बना ली थी. ब्रांड ने इस फोन को आकर्षक फीचर्स के साथ अपर मिड रेंज बजट में लॉन्च किया था. लोगों ने इस फोन को काफी पसंद किया और इसकी सेल भी ठीक-ठाक हुई.
अब कंपनी इसका नेक्स्ट वर्जन यानी Nothing Phone 2 लेकर आ रही है. बार्सिलोना में चल रहे Mobile World Congress 2023 में विभिन्न ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं. Nothing के CEO Carl Pei ने फोन 2 को टीज किया है. उन्होंने बताया कि Nothing Phone 2 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 चिपसेट के साथ आएगा.
हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं है कि प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 होगा या फिर Snapdragon 8 Gen 2. उम्मीद है कि कंपनी Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर यूज कर सकती है, जिससे कीमत को कंपटीटिव रखा जा सके.
Carl Pei ने पहले ही बताया था कि Nothing Phone 2 पहले फोन के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम होगा. चूंकि, नया स्मार्टफोन Qualcomm के 8 Gen चिप के साथ आएगा, तो साफ है कि ये एक प्रीमियम डिवाइस होगा.
Nothing Phone 1 में कंपनी ने Snapdragon 778G Plus चिपसेट का इस्तेमाल किया था. अपकमिंग फोन के बारे में कंपनी ने चिपसेट के अलावा कोई जानकारी टीज नहीं की है. कंपनी नए फोन को लॉन्च करने की जल्द में नहीं है, बल्कि वे पूरा वक्त ले रहे हैं जिससे फोन बेहतर हो.
इस फोन को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Nothing Phone 2 में AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है. फोन 5000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है.