scorecardresearch
 

Nothing Phone (2a) का नया एडिशन भारत में लॉन्च, इस तारीख को मिलेगी 4 हजार तक की छूट

Nothing ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है, जिसका नाम Nothing Phone (2a) Blue Edition है. इस एडिशन को खास से भारत के लिए एक्स्क्लुसिवली तैयार किया गया है. Flipkart पर इस नए एडिशन की पहली सेल 2 मई को होगी और उस दौरान 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. आइए इसके फीचर्स, कीमत और कैमरा के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Nothing Phone 2a Blue Edition भारत में लॉन्च.
Nothing Phone 2a Blue Edition भारत में लॉन्च.

Nothing ने सोमवार को भारत में Nothing Phone (2a) का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है. यह एक्सक्लूसिव Blue Edition है, जिसे खासतौर से भारत के लिए तैयार किया गया है. इससे पहले कंपनी भारत में Nothing Phone (2a) को दो कलर ब्लैक एंड व्हाइट में लॉन्च कर चुकी है.  

Advertisement

Nothing Phone (2a) Blue Edition में  कलर के अलावा कंपनी ने हार्डवेयर में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि इस नए कलर वेरिएंट पर कुछ शर्तों के साथ 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 

Nothing Phone (2a) की पहली सेल 

Nothing Phone (2a) Blue Edition की पहली सेल Flipkart पर 2 मई को दोपहर 12 बजे होगी.  सेल वाले दिन इस पर वन डे ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत इस हैंडसेट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस सेल के दौरान यूजर्स को CMF audio प्रोडक्ट जीतने का मौका मिलेगा. ये जानकारी कंपनी ने दी. 

Nothing Phone (2a) की कीमत 

सेल के बाद इस हैंडसेट को नॉर्मल कीमत में लिस्टेड कर दिया जाएगा. Nothing Phone (2a) तीन मॉडल में आता है. 8GB + 128GB मॉडल 23,999 रुपये में आता है. वहीं 8GB + 256GB मॉडल को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा 12GB + 256GB मॉडल को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

Advertisement

Nothing Phone (2a) के स्पेसिफिकेशन 

Nothing Phone (2a) में 6.7-inch का FHD+ OLED Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें यूजर्स को 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Nothing ने भारत में लॉन्च किए दो नए ईयरबड्स, जानिए कीमत और फीचर्स

Nothing Phone (2a) का प्रोसेसर 

Nothing Phone (2a) में MediaTek Dimensity 7200 Pro 4nm प्रोसेसर दिया है, जो Mali-G610 MC4 GPU के साथ आता है. इसमें मैक्सिमम 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 Storage मिलती है. यह फोन Android 14 के साथ Nothing OS 2.5 पर काम करता है. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a Review: कंपनी का सबसे सस्ता मोबाइल, बनेगा बेस्ट सेलिंग फोन या होगा फ्लॉप?

Nothing Phone (2a) का कैमरा सेटअप 

Nothing Phone (2a) में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 
50MP का है, जो  f/1.88 अपर्चर के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरा 50MP का कैमरा दिया है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और वह 114 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है. इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर चार्जर दिया है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement