scorecardresearch
 

Nothing Phone 2a Plus के फीचर्स लीक, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा, जानिए डिटेल्स

Nothing Phone 2a Plus Specs Leaks: Nothing अपना नया स्मार्टफोन लेकर भारत आ रहा है, जो दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा. हम बात कर रहे हैं Nothing Phone 2a Plus की, जो Phone 2a का अपग्रेड होगा. इस फोन में हमें कई फीचर्स Nothing Phone 2a वाले ही देखने को मिलेंगे. हालांकि, कंपनी कुछ नए फीचर्स को इसमें जोड़ेगी.

Advertisement
X
Nothing जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा.
Nothing जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा.

Nothing जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो Phone 2a का अपग्रेड होगा. कंपनी Nothing Phone 2a Plus को लेकर आ रही है. Nothing की बात करें, तो कंपनी अब तक अपने तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी है. ब्रांड Phone 1, Phone 2 और Phone 2a लॉन्च कर चुकी है. 

Advertisement

अब कंपनी Nothing Phone 2a Plus को लेकर आ रही है. ये फोन इस महीने के आखिरी में यानी 31 जुलाई को लॉन्च हो रहा है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास मिलेगा. 

लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स? 

Nothing Phone 2a Plus के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. इसमें आपको कुछ हार्डवेयर चेंज देखने को मिलेंगे. इस स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा, जो Phone 2a के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड होगा. इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a Plus होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने कन्फर्म की डेट, मिलेंगे दमदार फीचर्स

वहीं रियर साइड में 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जैसा Phone 2a में मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. हैंडसेट 50W की चार्जिंग सपोर्ट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. 

Advertisement

स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में NFC का फीचर मिलेगा. कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है. Nothing Phone 2a Plus में MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर मिलेगा. ये 12GB तक RAM के साथ आएगा. ये फोन ब्लैक और ग्रे कलर में लॉन्च होगा. 

यह भी पढ़ें: Nothing का CMF Phone 1 लॉन्च, 15,999 है कीमत, मिलेगा डिस्काउंट भी

स्मार्टफोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसकी कीमत Nothing Phone 2a से कुछ ज्यादा होगी. हमें ये डिवाइस 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बीच में देखने को मिल सकता है. ये फोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement