scorecardresearch
 

Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत

Nothing Phone 3a Series Launch: नथिंग ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने Phone 3a और Phone 3a Pro को लॉन्च किया है. दोनों ही हैंडसेट के कई फीचर कॉमन हैं. इनमें एक जैसी स्क्रीन और 5000mAh की बैटरी मिलती है. प्रोसेसर भी दोनों फोन्स में एक ही दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Nothing Phone 3a series
Nothing Phone 3a series

Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च हो गई है. इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन- Phone 3a और Phone 3a Pro को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेंज बजट में आते हैं, जिसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इन दोनों फोन्स को भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया है. 

Advertisement

दोनों फोन्स के कुछ स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं, लेकिन इनकी कीमतों में बड़ा अंतर है. स्मार्टफोन्स 5000mAh की बैटरी और 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

Nothing Phone 3a की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. Nothing Phone 3a Pro की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है, जो इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है. 

वहीं स्मार्टफोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. दोनों ही स्मार्टफोन ब्लैक, वॉइट और ब्लू कलर में आते हैं. इनकी सेल 11 मार्च को दोपहर 12 बजे Flipkart पर होगी. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro में 6.77-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और पांडा ग्लास प्रोटेकेशन के साथ आता है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों में ही 8GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. 

Advertisement

Phone 3a Pro में 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. दूसरी तरफ Phone 3a में 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

दोनों ही हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.1 के साथ आते हैं. इन्हें 3 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. दोनों ही फोन्स में Glyph इंटरफेस मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement