scorecardresearch
 

Nothing Phone 3a की सेल आज, होगी 5 हजार रुपये तक की सेविंग, ये हैं स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Phone 3a Sale : Nothing Phone 3a की आज पहली सेल आज है. यह सेल Flipkart पर शुरू होगी और इस सेल के दौरान 5 हजार रुपये तक की सेविंग का मौका मिल रहा है. इस हैंडसेट में Nothing सिग्नेचर लाइटिंग भी मिलती है. आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा सेटअप के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Nothign Phone 3a price
Nothign Phone 3a price

Nothing ने बीते सप्ताह अपनी न्यू सीरीज Nothing Phone 3a को भारत में लॉन्च किया था और आज Nothing Phone 3a की पहली सेल होने जा रही है. यह सेल Flipkart पर 12 बजे से होगी. इस सेल के दौरान यूजर्स को 5 हजार रुपये की सेविंग करने का मौका है. 

Advertisement

Nothing Phone 3a सीरीज के तहत दो हैंडसेट को लॉन्च था, जिनके नाम Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro है. दोनों हैंडसेट में कैमरा को लेकर मुख्य अंतर है. आज ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Phone 3a की सेल है, आइए उसके बारे में जानते हैं.. 

Flipkart पर लिस्टेड है डील्स 

Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस हैंडसेट को 19,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिग कीमत 24,999 रुपये से शुरू थी. इन दोनों कीमत में 5 हजार रुपये का अंतर है. इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत

Nothing Phone 3a के स्पेसिफिकेशन्स 

Nothing Phone 3A में 6.77-inch AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इसमें पीक ब्राइटनेस 3000 nits की मिलेगी. इसमें 1000 Hz टच सैंपलिंग रेट्स मिलेगी. यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. 

Advertisement

Nothing Phone 3a का प्रोसेसर 

Nothing Phone 3a में Snapdragon 7s Gen 3 का इस्तेमाल किया गया है. यह हैंडसेट Nothing OS 3.1 बेस्ड Android 15 पर काम करता है. इसमें नथिंग की सिग्नेचर लाइटिंग भी मिलती है. 

यह भी पढ़ें: 2030 में कैसे होंगे स्मार्टफोन? सिंगल चार्ज में हफ्ते भर चलेगी बैटरी

Nothing Phone 3A का कैमरा सेटअप 

Nothing Phone 3A में बैक पैनल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसके चारों तरफ LED लाइटिंग दी है. इस हैंडसेट में 50MP का मेन कैमरा है. सेकेंडरी कैमरा 50MP (2X Tele Photo) कैमरा दिया है. तीसरा कैमरा  8MP का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement