scorecardresearch
 

Ola का नया प्लान, अब ग्रोसरी डिलीवरी मार्केट में करेगा धमाकेदार एंट्री, Blinkit को देगा टक्कर?

Ola अब एक बार फिर ग्रोसरी मार्केट में एंटर करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ONDC के माध्यम से ग्रोसरी मार्केट में एंटर करने जा रही है. इसकी मदद से कंपनी ग्रोसरी डिलिवरी की सर्विस देगा. दरअसल, भारत में फूड और ग्रोसरी डिलिवरी का मार्केट तेजी से एक्सपेंड हो रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Ola
Ola

भाविश अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी OLA ने नया प्लान तैयार किया है. अब ये कंपनी ग्रोसिरी डिलिवरी कंपनी में एंटर करने जा रही है, जिसके लिए उसने Open Network for Digital Commerce (ONDC) को चुना है. ये सर्विस जल्द ही शुरू हो सकती है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

Advertisement

भारत में ग्रोसरी डिलिवरी मार्केट तेजी से एक्सपेंड कर रहा है. दिल्ली-NCR समेत मेट्रो सिटी में इस तरह के प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर हो रहे हैं. बहुत से लोग घर बैठे फोन कॉल या ऐप की मदद से ऑर्डर करके सामान मंगवा सकते हैं. Blinkit और Bi Basket जैसे कई ऐप मौजूद हैं. 

Ola के लिए नई नहीं है ग्रोसरी डिलिवरी 

Ola के लिए ग्रोसरी डिलिवरी नई नहीं है. साल 2015 में ओला ने एक स्टैंडअलोन ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर को बेंगलुरू में लॉन्च किया था. इस साल फूड डिलिवरी ऐप भी लॉन्च किया था. इसके पीछे आइडिया ये था कि कैब और ड्राइवर्स, सुबह 9 बजे से लेकर रात 11 बजे तक ग्रोसरी की भी डिलिवरी कर सकेंगे. हालांकि लॉन्चिंग के कुछ महीने बाद ही इस सर्विस को बंद कर दिया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने एक बार फिर Apple को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास

इसके बाद साल 2012 में ओला वेंचर ने ओला डैश के नाम से मुंबई और बेंगलुरु में ग्रोसरी डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की. जहां इसके करीब 15 स्टोर थे. 1 साल बाद इस सर्विस को भी अचानक बंद कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें: दिल की बीमारी बता देगा स्मार्टफोन, CardioSignal ने बताया कैसे मिलेगी रिपोर्ट

क्या है ONDC प्लेटफॉर्म? 

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) भारत सरकार की एक पहल है.  इसका उद्देश्य ई-कॉमर्स नेटवर्क को बढ़ावा देना है. ONDC का मकसद निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है. यह छोटे कारोबारों के लिए भी यूजफुल है. जिनके पास मार्केट में मौजूद बड़े प्लेयर्स से मुकाबला करने के लिए ज्यादा रुपये और संसाधन नहीं होते हैं, वे इस प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement