OnePlus 10 सीरीज में क्या होगा, डिजाइन कैसा होगा और स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे? अगर आप OnePlus स्मार्टफोन पसंद करते हैं तो आप OnePlus 10 सीरीज का इंतजार तो कर ही रहे होंगे.
चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus जल्द ही OnePlus 10 सीरीज लेकर आएगा. कंपनी के सीईओ ने क्लियर कर दिया है कि इसे जनवरी में लॉन्च किया जाएगा. OnePlus 10 Pro के रेंडर्स आ चुके हैं जिससे ये क्लियर है कि इस स्मार्टफोन का डिजाइन कैसा होगा.
OnePlus 9 सीरीज की तरह इस बार भी OnePlus 10 सीरीज के लिए Hasselblad ट्यून्ड कैमरा दिया जाएगा. हालांकि ये प्रो मॉडल के लिए होगा. क्योंकि OnePlus 10 Pro के रेंडर में Hasselblad की ब्रांडिंग भी देखी जा सकती है.
OnePlus 10 Pro में 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है. इसका रिज्योलुशन 2048X1080p होगा और इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जाएगी. लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर कीज हैं.
OnePlus 10 Pro में 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाएगा. इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट होगा और बॉटम में स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा.
OnePlus 10 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा.
OnePlus 10 Pro में Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 1 दिया जाएगा. इसके साथ 12GB रैम मिलेगा. ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड ColorOS पर चलेगा. इससे पहले तक OnePlus अपने स्मार्टफोन में Android बेस्ड OxygenOS देता आया है.
हाल ही में Oppo और OnePlus का मर्जर हुआ है. हालांकि ऐसे भी दोनों कंपनियां BBK Electronics के अंदर ही आती हैं, लेकिन अब ये दोनों कंपनियां ऑफिशियली मर्ज हो चुकी हैं, इसलिए OnePlus के आने वाले स्मार्टफोन्स में Color OS देखने को मिल सकता है.