scorecardresearch
 

OnePlus 10 Pro लॉन्च: Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, पढ़ें फुल स्पेक्स

OnePlus 10 Pro Launched: चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने साल का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm का सबसे पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
X
OnePlus 10 Pro
OnePlus 10 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 10 Pro लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा
  • OnePlus 10 Pro में भी Hasselblad ब्रांडिंग

OnePlus 10 Pro लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement

काफी दिनों से OnePlus 10 Pro की तस्वीरें और डिटेल्स लीक हो रही थीं. हाल ही में कंपनी के सीईओ ने भी इसके फीचर्स के बारे में बता दिया था. 

OnePlus 9 Pro की तरह ही इस बार भी कंपनी ने Hasselblad के साथ अपनी पार्टनर्शिप बरकरार रखी है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जहां Hasselblad की ब्रांडिंग मिलती है. 

OnePlus 10 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 4,699 (लगभग 54,490 रुपये) है. बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज है और इसकी कीमत CNY 5,299 (लगभग 61,448 रुपये) है. 

OnePlus 10 Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

OnePlus 10 Pro में 6.7 इंच की QHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है. कपनी के मुताबिक रिफ्रेश रेट को फोन खुद से 1Hz से 120Hz में एडजस्ट कर लेता है. 

Advertisement

चीन में ये OnePlus 10 Pro Android बेस्ड Color OS 12.1 के साथ बेचा जाएगा, हालांकि भारत में इस स्मार्टफोन की बिक्री Oxygen OS 12 के साथ होगी. 

OnePlus 10 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. 

OnePlus 10 Pro वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है इसे IP68 की सर्टिफिकेशन मिली है. इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 

OnePlus 10 Pro के कैमरे की बात करें तो 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 सेंसर दिया गया है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. 8 मेगापिक्सल का जूम लेंस है. 

कंपनी ने दावा किया है कि Hasselblad Pro मोड से 12 Bit RAW इमेज कैप्चर की जा सकती है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

OnePlus 10 Pro को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. भारत में कंपनी के लिए मुख्य मार्केट है, इसलिए जल्द ही ये स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.  

 

Advertisement
Advertisement