scorecardresearch
 

OnePlus का बड़ा इवेंट आज, पेश किए जाएंगे कई डिवाइस, कंपनी का सस्ता फोन भी होगा लॉन्च

OnePlus अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है. लेकिन, कंपनी पिछले कुछ सालों से अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च कर रही है. आज अपने इवेंट में भी कंपनी एक नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है.

Advertisement
X
OnePlus's Devices
OnePlus's Devices
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 10R को भी किया जाएगा लॉन्च
  • साथ में कंपनी के अफोर्डेबल बड्स भी होंगे लॉन्च

OnePlus का साल 2022 का दूसरा बड़ा लॉन्च इवेंट आज है. इस इवेंट में कंपनी नए स्मार्टफोन्स और TWS लॉन्च करेगी. OnePlus के इस इवेंट में OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite को लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी नए Nord सीरीज ईयरबड्स Nord Buds को भी लॉन्च करेगी. 

Advertisement

OnePlus का इवेंट

OnePlus Nord CE 2  के अफोर्डेबल वर्जन के तौर पर कंपनी Nord CE 2 Lite को लॉन्च कर रही है. जबकि OnePlus 10R कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro जैसा होगा. कंपनी के इस लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा. 

आप इस इवेंट के लाइव स्ट्रीम को वनप्लस के सोशल मीडिया चैनल्स और यूट्यूब के जरिए शाम 7 बजे देख सकते हैं. OnePlus 10R, Nord CE 2 Lite और Nord Buds को Amazon और कंपनी की वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा. 

ये हो सकती है कीमत और फीचर्स

Nord Buds में 12.4mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसे वेट और स्वेट प्रूफ बनाया गया है. माना जा रहा है कि इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 1,999 रुपये हो सकती है. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया जा सकता है. 

Advertisement

इसके अलावा ये 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसे Blue Tide वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू हो सकती है. 

OnePlus 10R कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro का अफोर्डेबल वर्जन होगा. इसमें कंपनी MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर का यूज कर सकती है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा. इसमें 150W फास्ट चार्जर दिया जा सकता है. 

OnePlus 10R में फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. ये इस चीनी स्मार्टफोन मेकर का पहला फोन होगा जिसमें 150W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा. इस फोन की कीमत 32,999 रुपये के आसपास हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement