OnePlus ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने OnePlus 11 को आधिकारिक तौर पर पेश किया है. ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ अब तक का सबसे सस्ता Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर वाला फोन है. कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत कम रखकर Samsung और iQOO जैसे ब्रांड्स के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.
जहां Samsung Galaxy S22 सीरीज की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं iQOO 11 लगभग 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. OnePlus ने अपने फ्लैगशिप फोन की कीमत इन दोनों से कम रखी है. इसके अलावा कंपनी ने OnePlus 11R को भी लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
वनप्लस का ये फोन 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 61,999 रुपये है.
OnePlus ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Eternal green और Titan Black में लॉन्च किया है. हैंडसेट को आप Amazon.in और OnePlus.in से खरीद सकते हैं.
OnePlus 11 5G में आपको प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे. हैंडसेट 6.7-inch का 2K Super Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जो 16GB तक RAM के साथ आता है. इसमें 256GB तक स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है.
हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13 पर काम करता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
दोनों फोन्स के अपीयरेंस में कोई बड़ा अंतर नहीं है. इसमें भी आपको 6.7-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें आपको 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.