scorecardresearch
 

OnePlus के सबसे पावरफुल फोन की बिक्री आज, इतने का मिल रहा है डिस्काउंट

OnePlus 11 5G को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. इस फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आने वाला ये काफी सस्ता फोन है. फोन के रियर में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
OnePlus 11 5G की पहली सेल आज
OnePlus 11 5G की पहली सेल आज

OnePlus 11 5G को हाल ही लॉन्च किया गया है. अब इसको आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. OnePlus 11 5G को ई-कॉमर्स साइट Amazon के अळावा वनप्लस के ऑफिशियल चैनल्स से भी बेचा जाएगा. 

Advertisement

OnePlus 11 5G की कीमत

OnePlus 11 5G की कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए है. इसके टॉप वैरिएंट में 16GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 61,999 रुपये रखी गई है. 

ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप फोन OnePlus 10 Pro के मुकाबले काफी सस्ता है. OnePlus 10 Pro के बेस मॉडल की ही कीमत 60,999 रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने OnePlus 11 5G ने अर्ली कस्टमर्स के लिए डिस्काउंट की भी घोषणा की है. 

ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसका मतलब आप फोन को 55,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. जबकि टॉप मॉडल को 60,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.7-इंच की 2K 120Hz Super Fluid AMOLED पैनल दिया गया है. इस फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

इस फोन में 5000mAh की बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. ये फोन Android 13-बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करता है.

Advertisement
Advertisement