OnePlus ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस हैंडसेट का नाम OnePlus 11 Marble Odyssey Limited-Edition है. यह हैंडसेट कंपनी के फ्लैगशिप OnePlus 11 का स्पेशल एडिशन है और लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध होगा. मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 100W का फास्ट चार्जर मिलेगा.
इस स्पेशल एडिशन को भारत के लिए पेश किया है, जबकि चीन में यह अलग नाम Jupiter Rock Edition से उपलब्ध है. भारतीय बाजार में इस मोबाइल की कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, प्रोसेसर, रैम और कैमरा सेटअप के बारे में जानते हैं.
वनप्लस के इस मोबाइल को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है, जो 64,999 रुपये है. इस कीमत में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इस स्मार्टफोन की सेल 6 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
वनप्लस के इस मोबाइल में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. इसमें Quad HD+ पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. यह फोन 120Hz Refresh Rate के साथ आता है. इस हैंडसेट में सभी स्पेसिफिकेशन OnePlus 11 स्टैंडर्ड के जैसे ही हैं. कुछ अंतर हैं, जिनके बारे में हम बता देते हैं.
ऑफिशियल इमेज के मुताबिक, OnePlus 11 Marble Odyssey एडिशन सिंगल येलो ब्राउन कलर में आता है, जो जुपिटर प्लेनेट का सरफेस दिखाता है. यह पहला फोन है, जिसमें बैक पैनल पर मार्बल फिनिश के साथ 3D Microcrystalline Rock Material का इस्तेमाल किया है.
स्टैंडर्ड वनप्लस 11 की तरह इसमें भी Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है. इसमें 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी है. यह फोन Android 13 पर काम करेगा और स्पेशल एडिशन में 5 साल का ओएस सपोर्ट मिलेगा. इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और 100W का फास्ट चार्जर दिया है.
OnePlus 11 Marble Odyssey Edition के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर तीन कैमरा हैं. यह सेंसर 50MP Sony IMX890 main camera, 48MP ultra-wide camera और 32MP telephoto camera हैं. इसमे 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है.