OnePlus ने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. OnePlus 12 और OnePlus 12R भारत में लॉन्च होने वाले हैं. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये दोनों स्मार्टफोन 23 जनवरी को भारत में लॉन्च होंगे. इसी दिन ये फोन्स ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होंगे. OnePlus 12 चीन में पहले लॉन्च हो चुका है.
कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है. भारत में ब्रांड इन दोनों ही फोन्स को लॉन्च करेगा. हालांकि, चीन में सिर्फ OnePlus 12 ही लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
कंपनी इस महीने अपनी 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है. ब्रांड इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में 23 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगा. ये दोनों फोन्स 7.30 बजे लॉन्च होंगे. OnePlus 12 चीनी बाजार में लॉन्च हो चुका है. इसका बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत लगभग 50,500 रुपये है.
ये भी पढ़ें- OnePlus Community Sale शुरू, सस्ते में खरीद सकते हैं फोन और टैबलेट, इतना है डिस्काउंट
बता दें कि कंपनी ने OnePlus 11 को कंपनी ने 56,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. उम्मीद है कि OnePlus 12 को कंपनी 60 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च करेगी. वहीं OnePlus 12R को कंपनी 50 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है.
OnePlus 12 में 6.82-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2K रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस 24GB RAM और 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसमें आपको Hasselblad की ब्रांडिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
ये भी पढ़ें- 108MP कैमरे वाला OnePlus का 5G फोन मिल रहा सस्ता, इतने हजार का है डिस्काउंट
इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. OnePlus 12 को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है.
डिवाइस Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है. वहीं दूसरी तरफ OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं है. कयास है कि कंपनी इसका डिजाइन OnePlus 12 जैसा ही रखेगी. इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है.