scorecardresearch
 

OnePlus 12 पर बंपर ऑफर, Flipkart पर मिल रही ये डील, इतने हजार की होगी बचत

OnePlus 12 स्मार्टफोन पर खास डील्स मिल रही है. ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इस हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें Hasselblad Camera टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर और 16GB Ram के साथ आता है. यह हैंडसेट 5800mAh की बैटरी के साथ आता है.

Advertisement
X
OnePlus 12 5G को सस्ते में खरीदने का मौका.
OnePlus 12 5G को सस्ते में खरीदने का मौका.

OnePlus 12 को भारत में दो महीने पहले ही लॉन्च किया गया था और अब इस स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील्स मिल रही है. इसका बेसिक वेरिएंट 64,999 रुपये में लॉन्च किया था, जबकि टॉप एंड वेरिएंट 69,999 रुपये में आता है. पहली बार इस फोन को कम दाम में लिस्टेड किया गया है और इसे सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. 

Advertisement

Flipkart पर OnePlus 12 को डिस्काउंट और कई अच्छे बैंक ऑफर्स के साथ लिस्टेड किया गया है. यह फोन  64,066 रुपये में लिस्टेड है. सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पाने का मौका है, जो EMI पर मिलेगा. इसके अलावा  HSBC credit card पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. 

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन 

OnePlus 12 को 6.82-inch डिस्प्ले के साथ आता है,  जिसमें  ProXDR Display टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है. 

बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद OnePlus 12 में स्लीक डिजाइन मिलता है और इस पर बेहतर ग्रिप भी मिलती है. यह फोन  Flowy Emerald और Silky Black कलर में आता है. यह फोन  Android 14 बेस्ड OxygenOS पर काम करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: OnePlus Watch 2 Review: ऐपल और सैमसंग को टक्कर देने की पूरी क्षमता, लेकिन...

OnePlus 12 का प्रोसेसर और रैम 

OnePlus 12  में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन दो वेरिएंट में आता है, जिसमें से एक 8GB Ram, 256GB स्टोरेज मिलेगी और दूसरा 16GB Ram, 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट है. यह फोन 5,400mAh की बैटरी के साथ आता है. इसको चार्ज करने के लिए 100W SUPERVOOC चार्जर मिलेगा और 50W AIRVOOC फास्ट चार्जर मिलता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus का आया नया फोन, ये है कीमत और फीचर्स

OnePlus 12 का कैमरा सेटअप 

OnePlus 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है और इसमें Hasselblad Camera टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स को बेहतरीन Nightscape और Portrait Mode जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, सेकेंडरी कैमरा 48-megapixel का वाइड एंगल लेंस है. इसके अलावा  64-megapixel telephoto कैमरा दिया है, जो 3X optical zoom के साथ आता है. इसमें 32-megapixel का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement