OnePlus जल्द ही अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करेगा. लॉन्च से पहले इस डिवाइस से जुड़ी तमाम लीक रिपोर्ट्स आने लगी हैं. इस बार हमें फोन में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है.
कंपनी ने स्क्रीन के लिए BOE से पार्टनरशिप की है. रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 12 में हमें X1 Oriental Screen देखने को मिल सकती है. वैसे इसमें क्या कुछ स्पेशल होगा ये तो फोन के लॉन्च होने पर ही पता चलेगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो नई स्क्रीन काफी ज्यादा शार्प होगी. इसमें 1,440 x 3,168 pixels का रेज्योलूशन मिलेगा. स्क्रीन 2600 Nits तक की ब्राइटनेस के साथ आएगी. इसका मतलब है कि आपको स्क्रीन पर वाइब्रेंट कलर मिलेंगे और ब्राइटनेस काफी ज्यादा होगी. इसके अलावा ब्रांड का नया डिस्प्ले कम पावर में लंबे समय तक चलेगा.
ये भी पढ़ें- OnePlus Open से OnePlus TV तक पर बंपर ऑफर, Diwali Sale में मिल रहा डिस्काउंट
ब्रांड फोन के डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव कर सकता है. इसमें आपको 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो LED फ्लैश के साथ आएगा. कैमरा लेंस की पोजिशन में बदलाव किया जा सकता है. साइड बटन्स में कोई बदलाव नहीं होगा. फोन में सेंटर माउंट फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसके अलावा कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी.
लीक्स की मानें तो इस हैंडसेट में 6.7-inch का डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करेगा. डिवाइस 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. OnePlus 12 को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- OnePlus और Realme के TV भारत में नहीं मिलेंगे? कंपनियां बंद कर सकती हैं कारोबार
इसके अलावा फोन 100W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है. इस बार भी आपको Hasselblad ब्रांडिंग वाला कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. OnePlus 12 में 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है.
हैडंसेट Android 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करेगा. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. कुल मिलाकर ये फोन नए डिस्प्ले और प्रोसेसर के साथ आएगा.