scorecardresearch
 

OnePlus 12R का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, सेल में मिलेगा 3000 रुपये का डिस्काउंट और फ्री ईयरबड्स

OnePlus 12R Sunset Dune Launch: वनप्लस ने अपने प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus 12R का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को सनसेट ड्यून कलर में इंट्रोड्यूस किया है. इस पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं. ये फोन 50MP के प्राइमरी कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
OnePlus 12R का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च.
OnePlus 12R का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च.

वनप्लस ने इस साल लॉन्च हुए अपने मिड रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 12R का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही इस फोन का Genshin Impact मॉडल लॉन्च किया था. अब ब्रांड ने इसका Sunset Dune कलर लॉन्च किया है. इसके स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया है. 

Advertisement

आपको सिर्फ नया रंग मिलेगा. ये फोन AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और दमदार बैटरी के साथ आता है. इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

OnePlus 12R को कंपनी ने सनसेट ड्यून कलर में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 42,999 रुपये है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ये फोन 20 जुलाई से सेल पर आएगा. इस पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड यूज करने पर मिलेगा. इसके साथ ही यूजर्स OnePlus Buds 3 को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के हासिल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 के फीचर्स लीक, 16 जुलाई को होगा लॉन्च, मिलेगा मेटल डिजाइन

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

फोन के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 6.78-inch का AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 Nits की है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है. 

Advertisement

स्मार्टफोन एलुमिनियम फ्रेम और ग्लास बैक के साथ आता है. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 पर काम करता है. इसमें 16GB तक RAM का विकल्प मिलता है. हैंडसेट लेटेस्ट Android 14 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 12 Glacial White वेरिएंट भारत में लॉन्च, मिल रही 3 हजार की छूट, ये हैं फीचर्स

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement