OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी अगले कुछ दिनों में अपने फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 13 को लॉन्च करेगी. फिलहाल ब्रांड इसे चीन में लॉन्च करेगा, भारत में रिलीज होने में अभी वक्त लगेगा. लॉन्च से पहले इस डिवाइस से जुड़ी लीक रिपोर्ट्स आने लगी हैं. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस फोन के फीचर्स की जानकारी नहीं दी है.
लेटेस्ट लीक में इस स्मार्टफोन का पहला डिजाइन रेंडर सामने आया है. लीक फोटोज को सही मानें, तो कंपनी ने इस बार डिजाइन में पिछली सीरीज के मुकाबले थोड़ा बदलाव किया है. हालांकि, फोन पिछली सीरीज से बहुत अलग नहीं लग रहा है.
चीनी सोशल मीडिया Weibo पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने इसका पहला रेंडर जारी किया है. हालांकि, बाद में टिप्स्टर ने पोस्ट को एडिट करते हुए फोटो को रिमूव कर दिया है. टिप्स्टर ऐसा करते रहते हैं. हालांकि, तब तक इंटरनेट पर कई लोगों ने फोटो को सर्कुलेट कर दिया है.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 जैसे फीचर के साथ आएगा OnePlus 13, लीक हुईं डिटेल्स
फोन में हमें OnePlus 11 और OnePlus 12 जैसा ही सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. हालांकि, इस बार कंपनी ने सिर्फ सर्कुलर मॉड्यूल दिया है, उसे एक्सटेंड करती हुई एज्स को रिमूव कर दिया गया है. इसके अलावा आपको एक पतली और सिंगल स्ट्रिप दी जाएगी, जो राइट साइड से जाकर जुड़ती है.
इस लाइन के ऊपर Hasselblad की ब्रांडिंग वाला लोगो मिलता है. पहली नजर में आपको कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आएगा. हालांकि, वनप्लस ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं, जो इसे पुराने फोन्स से अलग करता है. अभी तक इस डिजाइन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Oneplus 13 में ब्रांड BOE X2 डिस्प्ले दे सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये डिस्प्ले पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा ब्राइट होगा और इसमें आउटडोर विजिबिलिटी भी बेहतर होगी. कंपनी इस स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिप के साथ लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord Buds 3 Review: प्रीमियम फील, फीचर और परफॉर्मेंस का कॉम्बो पैक
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें 2K रेज्योलूशन वाला LTPO डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. फोन 50W की मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग मिलेगी. हैंडसेट 5840mAh की बैटरी और 100W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है.