OnePlus 13 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है. कंपनी इस सीरीज को अगले महीने यानी जनवरी 2025 में लॉन्च करेगी. इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन- OnePlus 13 और OnePlus 13R लेकर आएगी. दोनों ही स्मार्टफोन्स में दमदार फीचर्स मिलेंगे. ये फोन्स भारत में 7 जनवरी की शाम 9 बजे लॉन्च होंगे.
जहां OnePlus 13 पहले ही चीनी बाजार में लॉन्च हो चुका है. वहीं OnePlus 13R हाल में चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 5 का रिब्रांडेड वर्जन होगा. आइए जानते हैं OnePlus 13 की खास बातें.
वैसे तो कंपनी ने OnePlus 13 को चीन में लॉन्च कर दिया है, इसलिए हम इसकी कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं. फाइनल प्राइस के लिए आपको 7 जनवरी का इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो OnePlus 13 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये हो सकती है. हायर वेरिएंट की कीमत ज्यादा होगी.
यह भी पढ़ें: सस्ता हुआ OnePlus 12, मिल रहा कई हजार रुपये का डिस्काउंट
कंपनी इस फोन को Apple, Samsung और दूसरे ब्रांड्स के फ्लैगशिप डिवाइसेस के मुकाबले में लॉन्च करेगी. लॉन्चिंग के साथ ही इसका प्रीऑर्डर भी शुरू हो सकता है. इसकी सेल मिड-जनवरी में शुरू हो सकती है.
चूंकि ये फोन चीन में लॉन्च हो चुका है, तो हमें इसके फीचर्स की जानकारी है. इसमें 6.82-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 2K रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus का बड़ा ऐलान, डिस्प्ले पर मिलेगी लाइफ टाइम वारंटी, नहीं होगी खराब होने की टेंशन
स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा. ये ब्रांड का लेटेस्ट प्रोसेसर है, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है. कंपनी लगातार कैमरा कैपेबिलिटी को इम्प्रूव करने पर फोकस कर रही है. इस फोन में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
वहीं फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 100W की फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिलेगा. इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा.