scorecardresearch
 

OnePlus 13T अप्रैल में हो सकता है लॉन्च, सामने आए फीचर्स, मिलेगी 6200mAh की बैटरी

OnePlus 13T अगले महीने लॉन्च हो सकता है, जिसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. यह एक स्लिम और कॉम्पैक्ट फोन हो सकता है. इस हैंडसेट के अंदर कई अच्छे फीचर्स और 6500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
OnePlus 13T aka OnePlus 13 mini (Image: WHYLAB/Weibo)
OnePlus 13T aka OnePlus 13 mini (Image: WHYLAB/Weibo)

OnePlus 13T जल्द ही लॉन्च हो सकता है. बताते चलें कि कंपनी ने बीते लंबे समय से T बैजिंग का फोन लॉन्च नहीं किया है और अब कंपनी नया वेरिएंट ला रही है. कंपनी ने OnePlus 10T 5G के बाद से T वेरिएंट लॉन्च नहीं किया था. 

Advertisement

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 13T 5G को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इस हैंडसेट को लेकर बताया है कि यह हैंडसेट OnePlus 13 Mini या  OnePlus 13T हो सकता है. आइे इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

OnePlus 13T के स्पेसिपिकेशन्स का खुलासा 

जाने- माने टिप्स्टर डिजिटल स्टेशन ने OnePlus 13T के स्पेसिपिकेशन्स को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि इस अपकमिंग हैंडसेट में क्या-क्या फीचर्स हो सकते हैं. हालांकि अभी तक कंपनी ने इन फीचर्स का खुलासा नहीं किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

यह भी पढ़ें: 2030 में कैसे होंगे स्मार्टफोन? सिंगल चार्ज में हफ्ते भर चलेगी बैटरी

OnePlus 13T में इतना बड़ा डिस्प्ले 

OnePlus 13T में 6.3-inch का स्क्रीन मिलेगा और इसमें फ्लैगशिप 6200mAh की बैटरी मिलेगी. वहीं, OnePlus 13 में 6.82 Inch का डिस्प्ले दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन

OnePlus 13T में  80W फास्ट चार्जिंग मिल सकता है इस हैंडसेट के साथ 1.5K रेजोल्युशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. यह हैंडसेट ऑप्टीकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दस्तक दे सकता है.  

OnePlus 13T का संभावित कैमरा सेटअप 

OnePlus 13T में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें OIS सपोर्ट और 50MP का Telephoto कैमरा दिया जा सकता है. बताते चलें कि OnePlus की तरफ से अभी इन फीचर्स को कंफर्म नहीं किया है. आने वाले दिनों में इस हैंडसेट को लेकर और भी फीचर्स का खुलासा होगा और कंपनी भी जल्द ही इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर सकती है.   
 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement