OnePlus एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. इससे जुड़ी जानकारियां पिछले कई दिनों से सामने आ रही हैं. कहा जा रहा था कि कंपनी के इस फोन का नाम OnePlus 13T होगा. अब ब्रांड ने चीनी मार्केट में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 13T की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी दी है.
कंपनी ने Weibo पर इस फोन की लॉन्चिंग की जानकारी दी है. हालांकि, कंपनी ने लॉन्च की तारीख को कन्फर्म नहीं किया है. ब्रांड ने अपने टीजर में एक कॉम्पैक्ट फोन की बात की है. आइए जानते हैं OnePlus 13T के बारे में अब तक क्या-क्या जानकारी सामने आई है.
OnePlus ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है. कंपनी ने इसे कॉम्पैक्ट फोन के तौर पर टीज किया है, जो छोटी स्क्रीन वाला एक पावरहाउस होगा. यानी स्मार्टफोन में पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगी. स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट डिजाइन फैक्टर के साथ आएगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13T अप्रैल में हो सकता है लॉन्च, सामने आए फीचर्स, मिलेगी 6200mAh की बैटरी
वीडियो के अंत में ब्रांड के एक स्मार्टफोन का बॉक्स दिखता है, जिस पर OnePlus 13T लिखा होता है. यानी ये तो कन्फर्म है कि कंपनी OnePlus 13T को लॉन्च करेगी. ये स्मार्टफोन फिलहाल चीन में लॉन्च होगा, जिसे कंपनी बाद में ग्लोबल मार्केट में इंट्रोड्यूस कर सकती है.
कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है. हाल में ही OnePlus के प्रेसिडेंट ने ब्रांड के छोटी स्क्रीन वाले फ्लैगशिप फोन के चल रही चर्चा को स्वीकार किया था.
लीक फोटोज की मानें, तो ये स्मार्टफोन स्कॉयर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जो पिल शेप्ड कटआउट वाला होगा. इसमें iPhone 16 जैसा कुछ डिजाइन दिखने को मिल सकता है. फोन में 50MP के दौ कैमरा सेंसर देखने को मिल सकते हैं. स्मार्टफोन फ्लैट फ्रेम के साथ आएगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 Review: बेहतरीन डिजाइन, टॉप नॉच परफॉर्मेंस, कैसा है कैमरा?
हैंडसेट में अलर्ट स्लाइडर की जगह पर एक कस्टमाइजेबल बटन दी जाएगी. ये कुछ-कुछ iPhone 16 के एक्शन बटन जैसा हो सकता है. स्मार्टफोन में 6.3-inch का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा. इसमें Snapdrgaon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6200mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी.