scorecardresearch
 

OnePlus 9 सीरीज इस दिन हो रहा है लॉन्च, एक सस्ता मॉडल आने की भी उम्मीद

OnePlus 9 सीरीज के लॉन्च डेट की कन्फर्मेशन मिल चुकी है. अब धीरे धीरे आने वाले दिनों में और भी क्लियर हो जाएगा कि इसमें क्या देखने को मिलेगा. फिलहाल ये साफ है कि इस बार कंपनी ने कैमरा को लेकर काफी कुछ किया है.

Advertisement
X
OnePlus 9 teaser
OnePlus 9 teaser
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 9 सीरीज में तीन मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते है.
  • पहली बार सीरीज के साथ अफोर्डेबल मॉडल भी लॉन्च किया जा सकता है.

OnePlus 9 सीरीज के लॉन्च डेट की कन्फर्मेशन मिल चुकी है. अब धीरे धीरे आने वाले दिनों में और भी क्लियर हो जाएगा कि इसमें क्या देखने को मिलेगा. फिलहाल ये साफ है कि इस बार कंपनी ने कैमरा को लेकर काफी कुछ किया है. 

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अपने अगले फ्लैगशिप सीरीज OnePlus 9 लॉन्च डेट जारी कर दिया है.  कंपनी ने कन्फर्म किया है कि OnePlus 9 सीरीज को 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. 

इस सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें तीन मॉडल्स होंगे. इस सीरीज में रेगुलर OnePlus 9 के अलावा टॉप मॉडल OnePlus 9 Pro और अफोर्डेबल OnePlus 9e भी शामिल होंगे.
 
कंपनी ने घोषणा कि है कि उसने कैमरा मैन्युफेक्चर Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है. इस वजह से OnePlus 9 सीरीज के कैमरे काफी अच्छे देखने को मिलेंगे. नोट करने वाली बात ये है कि कंपनी लगभग 1,094 करोड़ रुपये अगले तीन साल में कैमरे पर इंवेस्ट करेगी. ताकि कैमरे की क्वालिटी को बढ़ाया जा सकें.  

OnePlus 9 सीरीज को एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. भारतीय समय के अनुसार इसे 23 मार्च को शाम 7.30 बजे लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च की लाइव-स्ट्रीम वनप्लस की वेबसाइट पर की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार इस लॉन्च इवेंट में OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9e को लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement

OnePlus और Hasselblad के साथ पार्टनरशिप को कंपनी ने नेचुरल कलर कैलिब्रेशन नाम दिया है. दावा किया गया है कि इससे वनप्लस फ्लैगशिप फोन के साथ नेचुरल फोटो लिया जा सकता है. इसमें एक Hasselblad Pro मोड भी दिया गया है. जो Hasselblad के सेंसर को यूज करके फोटो को नेचुरल कलर देगा. ये 12-bit RAW फॉर्मेट को भी सपोर्ट करेगा. 

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 9 सीरीज में Sony IMX789 सेंसर 12-bit RAW फॉर्मेट सपोर्ट के साथ दिया गया है. इसमें 120FPS पर 4K और 30FPS पर 8K वीडियो शूट किया जा सकता है. OnePlus 9 सीरीज इन-बॉक्स चार्जर के साथ आएगा. इसकी जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ Lau ने बताया कि ये सीरीज इन-बॉक्स चार्जर के साथ आएगा. अभी हाल में ही स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग और ऐपल ने अपने फ्लैगशिप फोन के साथ चार्जर देना बंद कर दिया है. 

OnePlus 9 सीरीज की कीमत को लेकर कोई खुलासा अभी नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि कंपनी इस पिछले फ्लैगशिप की तरह 45,000 रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है.  


 

Advertisement
Advertisement