scorecardresearch
 

OnePlus 9, 9 Pro के लिए Android 12 उपलब्ध, ऐसे कर सकते हैं अपडेट

OnePlus 9 Android 12 Update: वन प्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में Android 12 बेस्ड Oxygen OS 12 का अपडेट दिया जा रहा है. अगर आपको नहीं मिला तो इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी इसे फेज वाइज रोल आउट कर रही है.

Advertisement
X
Android 12
Android 12
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 9, 9 Pro के लिए Android 12 अपडेट
  • Android 12 बेस्ड Oxygen OS 12 में कई बदलाव

OnePlus 9, OnePlus 9 Pro यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Android 12 का अपडेट इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है. Google और Samsung के बाद OnePlus तीसरी कंपनी है जो अपने स्मार्टफोन्स में Androi 12 का अपडेट देना शुरू कर दिया है. 

सैमसंग ने हाल ही में Android 12 का अपडेट Galaxy S21 सीरीज के लिए देना शुरू कर दिया है. कंपनी ने लिस्ट भी जारी की है जिसमें Android 12 का अपडेट मिलेगा. 

गौरतलब है कि OnePlus स्मार्टफोन्स में Android बेस्ड OxygenOS दिया जाता है. नए Oxygen OS का भी वर्जन 12 ही है. यानी OnePlus 9, 9 Pro के लिए Oxygen OS 12 का अपडेट आ चुका है. 

Android 12 में Oxygen OS 12 में कई बदलाव और इंप्रूवमेंट देखने को मिलेंगे.  ये OTA अपडेट है यानी आप फोन में ही इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं. 

Android 12 बेस्ड Oxygen OS12 को अपने OnePlus 9, 9 Pro में अपडेट करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना है. यहां सिस्टम पर टैप करके सिस्टम अपडेट्स पर जाना है. इसके बाद Local Upgrade का ऑप्शन दिखेगा. यहां से आप नया सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं. 

Advertisement

हालांकि OnePlus की तरफ से अभी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही कंपनी ऐलान करेगी. ये अपडेट 4.04GB का है.  

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये अपडेट एक साथ सभी को नहीं दिया जा रहा है. कंपनी इस अपडेट को चरणों में रोल आउट कर रही है. इसलिए अगर आपके फोन में इसका ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप कुछ समय इंतजार कर सकते हैं. 

हालांकि हमारी सलाह ये होगी कि आप कंपनी के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार करें. क्योंकि मुमकिन है कंपनी लास्ट समय में कुछ बदलाव भी करे. 

बदलाव की बात करें तो फोन की गैलरी नए लुक और फील में मिलेगी. इसमें भी जेस्चर सपोर्ट दिए जाएंगे. कस्टमाइजेशन के लिए कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement