OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर पिछले साल की तरह इस बार भी हाइप है. OnePlus 9 सीरीज 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ही OnePlus 9 सीरीज कई फीचर्स सामने आ चुके हैं.
OnePlus ने कैमरा बनाने वाली कंपनी Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है. इस वजह से OnePlus 9 में हमें अच्छे कैमरे देखने को मिल सकते है. इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही लीक हो चुके है.
रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 9 Pro में बैक पर Sony IMX766 और Sony IMX789 के सेंसर दिए गए है. कंपनी ने इस फोन में 50-मेगापिक्सल और 48-मेगापिक्सल के लेंस दिए है. रिपोर्ट के अनुसार इसमें FreeForm लेंस भी दिए गए है. इसके बारे में लॉन्च के समय कंपनी बता सकती है. इसके अलावा फोन में एक लेजर ऑटोफोकस भी दिया गया है. कहा जा रहा है कि OnePlus 9 Pro 6.7-इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें कर्व्ड एज दिए गए है.
OnePlus 9 Pro के लीक इमेज के अनुसार इसमें अलर्ट स्लाइडर भी दिया गया है. ये वनप्लस डिवाइस का सिग्नेचर फीचर है. कलर की बात करें तो कंपनी इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है. इसमें ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर शामिल हो सकता है. OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में Snapdragon 888 चिपसेट का यूज किया गया है. ये 4500mAh की बैटरी के साथ आएगा.
WinFuture के अनुसार OnePlus 9 प्लास्टिक फ्रेम के साथ आएगा. अब तक OnePlus के प्रीमियम फोन मेटल फ्रेम के साथ आते थे. वनप्लस के डिजाइन काफी अच्छे होते है. अगर ये प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है तो ये कंपनी की ओर से काफी बड़ा बदलाव होगा. OnePlus 9 में ट्रिपल कैमरा सेटअप Hasselblad ब्रांडिंग के साथ दी गई है. दोनों मॉडल्स पर वनप्लस की लोगो फोन के बैक में सेंटर पर दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार ये 6.5-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा. जो की फ्लैट डिजाइन का होगा.
माना जा रहा है इस सीरीज के साथ OnePlus 9E/9R को भी लॉन्च किया जाएगा. लेकिन फोन की अब तक कोई फोटो या स्पेसिफिकेशन्स लीक नहीं हुई है. OnePlus 9 सीरीज को 23 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे लॉन्च किया जाएगा.