चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus इसी महीने OnePlus 9RT लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के सीईओ ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर इसका टीजर शेयर किया है.
OnePlus 9RT से जुड़ी कुछ जानकारियां पहले भी आई हैं, लेकिन अब OnePlus 9RT की तस्वीरें भी लीक हो गई हैं. स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे इसके बारे में भी जानकारियां आई हैं.
OnePlus 9RT को कंपनी 13 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. इससे पहले अब इस स्मार्टफोन के ऑफिशियल रेंडर्स लीक हो गए हैं. बेंचमार्क डेटाबेस में इससे पहले भी इस स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स सामने आईं थीं.
OnePlus 9RT के डिजाइन की बात करें तो ये OnePlus 9 सीरीज से मिलता जुलता ही है, खास तौर पर बैक पैनल. हालांकि यहां तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. दो लेंस बड़े हैं और एक उनसे छोटा लेंस देखा जा सकता है. यहां डुअल एलईजडी भी देखा जा सकता है.
फ्रंट में ऑल डिस्प्ले देखी जा सकती है और टॉप लेफ्ट में डॉट नॉच देखा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो यहां आपको 120Hz की डिस्प्ले मिलेगी जो क्वॉड एचडी हो सकती है.
इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की होगी और इसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन को कंपनी चीन में 13 अक्टूबर को लॉन्च करेगी.
OnePlus 9RT में 50 मेगापिक्सल का SONY IMX766 सेंसर दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन को कंपनी दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है.
OnePlus 9RT को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा ये साफ नहीं है, लेकिन चूंकि कंपनी के लिए भारत अहम बाजार है, इसलिए भारत में इसे कंपनी जल्दी ही लॉन्च करेगी.