scorecardresearch
 

OnePlus ने लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला 5G फोन, मिलती है 5500mAh की बैटरी, जानिए कीमत

OnePlus Ace 3 Price: वनप्लस ने अपना नया मिड रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो भारत में OnePlus 12R के नाम से लॉन्च हो सकता है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 5500mAh की बैटरी के साथ आता है. भारत में OnePlus 12 सीरीज 23 जनवरी को लॉन्च होने वाली है. कंपनी इस फोन को उसी दिन लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
X
OnePlus Ace 3 भारत में OnePlus 12R के नाम से लॉन्च हो सकता है.
OnePlus Ace 3 भारत में OnePlus 12R के नाम से लॉन्च हो सकता है.

OnePlus ने चीनी बाजार में OnePlus Ace 3 को लॉन्च कर दिया है. कयास हैं कि भारत में ये स्मार्टफोन OnePlus 12R के नाम से लॉन्च होगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 5500mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन OnePlus 12 का टोन डाउन वर्जन है, जो भारत में 23 जनवरी को लॉन्च हो रहा है. 

Advertisement

वैसे तो ये दोनों ही फोन्स चीन में लॉन्च हो चुके हैं, लेकिन भारत और ग्लोबल मार्केट में ये डिवाइसेस 23 जनवरी को लॉन्च होंगे. इसमें आपको प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

OnePlus Ace 3 की कीमत 

कंपनी ने चीन में इस स्मार्टफोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. OnePlus Ace 3 का बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 2599 युआन (लगभग 30,271 रुपये) है. वहीं इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 2999 युआन (लगभग 34,930 रुपये) में आता है. 

ये भी पढ़ें- OnePlus 12 सीरीज की कीमत लीक, मिलेगा 16GB RAM और जबरदस्त कैमरा, जानिए डिटेल्स

स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है. चीन में ये हैंडसेट 3,499 युआन (लगभग 40,753 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है. इसे ब्रांड ने तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और ग्लोड में लॉन्च किया है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

OnePlus Ace 3 में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन 4500Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है. OnePlus Ace 3 में ब्रांड ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है. 

ये भी पढ़ें- OnePlus 11 पर बड़ा डिस्काउंट, 7 हजार रुपये सेव करने का मौका, 30 मिनट में होगा फुल चार्ज

ये डिवाइस 16GB तक RAM और 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. इसमें Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 दिया गया है. स्मार्टफोन 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है. इसमें 5500mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. 

ऑप्टिक्स की बात करें, तो OnePlus Ace 3 में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस USB टाइप-सी पोर्ट, GPS और दूसरे फीचर्स के साथ आता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement