scorecardresearch
 

वनप्लस ने कैंसिल किया OnePlus Ace Pro लॉन्च इवेंट, क्या चीन-ताइवान तनाव है वजह?

OnePlus Ace Pro Launch Event Cancelled: वनप्लस चीन में एक नया स्मार्टफोन OnePlus Ace Pro लॉन्च करने वाला है. स्मार्टफोन लॉन्च से कुछ वक्त पहले ही इस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है. हालांकि, कंपनी न्यूयॉर्क में भी एक इवेंट कर रही है. फिलहाल यह इवेंट अपने शेड्यूल के हिसाब से चल रहा है. चीन में लॉन्च होने वाला OnePlus Ace Pro ग्लोबल मार्केट के OnePlus 10T का ही चीनी वेरिएंट है. आइए जानते हैं इस इवेंट कैंसिल होने की वजह.

Advertisement
X
OnePlus Ace Pro का लॉन्च इवेंट कैंसल
OnePlus Ace Pro का लॉन्च इवेंट कैंसल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन में लॉन्च होना था OnePlus Ace Pro
  • लॉन्च से कुछ वक्त पहले ही कंपनी ने कैंसिल किया इवेंट
  • चीन और ताइवान के बीच बढ़ा तनाव है वजह?

वनप्लस ने चीन में होने वाले अपने स्मार्टफोन लॉन्च को टाल दिया है. चीन में कंपनी OnePlus Ace Pro को लॉन्च करने वाली थी. यह स्मार्टफोन आज शाम 7 बजे (चीनी समय) लॉन्च होना था. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन OnePlus 10T का चीनी वेरिएंट होगा. भले ही चीन में कंपनी ने अपना इवेंट कैंसिल कर दिया हो, लेकिन न्यूयॉर्क में हो रहा इवेंट में शेड्यूल के मुताबिक जारी रहेगा. 

Advertisement

फिलहाल के लिए तो यही जानकारी है. OnePlus 10T ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में भी लॉन्च हो रहा है. कंपनी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग अपने आधिकारिक चैनल्स पर करेगी. मगर सवाल है कि वनप्लस ने आखिरी मौके पर अपना इवेंट कैंसिल क्यों किया है. 

क्या है OnePlus का कहना? 

वनप्लस ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक नोट शेयर किया है. कंपनी ने बताया है कि इवेंट को किसी कारण टाल दिया गया है. जल्द ही नए लॉन्च डेट का ऐलान होगा.

कंपनी ने बताया, 'हम नए प्रोडक्ट OnePlus Ace Pro के लॉन्च और इससे जुड़ी हालिया एक्टिविज को पोस्टपॉन्ड करने के लिए माफी चाहते हैं. इसका फॉलोअप प्लान अलग से शेयर किया जाएगा.'

क्या हो सकती है वजह? 

OnePlus ने अपने बयान में इवेंट पोस्टपॉन्ड करने की वजह नहीं बताई है. Covid-19 की वजह से हुई चिप शॉर्टेज से इंडस्ट्री अब बाहर आ चुकी है. वहीं चिप शॉर्टेज आखिरी मूवमेंट पर नहीं होता है. इसलिए यह तो वजह नहीं हो सकती है.

Advertisement

ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका के बीच हुई तनातनी इसकी वजह हो सकती है. पिछले 24 घंटों में चीन ताइवान को लेकर काफी आक्रामक हुआ है. अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेनोसी मंगलवार को ताइवान दौरे पर पहुंची हैं.

इसके साथ ही चीन और ताइवना तनाव बढ़ा है. रिपोर्ट्स की मानें तो हो सकता है इसकी वजह से कंपनी ने अपना इवेंट कैंसिल किया हो. हालांकि, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement