OnePlus ने हाल पिछले हफ्ते ही भारतीय मार्केट के लिए दो सस्ते Smart TV लॉन्च किए हैं. OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है.
OnePlus TV Y1S के 32 इंच मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है. इसी मॉडल का 43 इंच वेरिएंट भी है जिसे 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
OnePlus TV Y1S Edge की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है. इस कीमत पर 32 इंच मॉडल खरीदा जा सकता है. इस मॉडल का 43 इंच वेरिएंट 27,999 रुपये में ओपन सेल में उपलब्ध है.
OnePlus Smart TV Discount Offers
OnePlus Smart TV Y1S सीरीज के साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अलग अलग बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर कुछ कैशबैक भी मिलेगा.
Axis बैंक कार्ड यूज करके 9 महीने की EMI स्कीम सेलेक्ट करने पर कस्टमर्स को 2000 रुपये से 2500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. 9 महीने तक No cost EMI स्कीम में भी Axis बैंक कार्ड यूजर्स को 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
गौरतलब है कि ये ऑफर 21 से 28 फरवरी तक के लिए है. इस ऑफर के अलावा Red Cable Club कम्यूनिटी प्रोग्राम यूजर्स को इन स्मार्ट टीवी पर 500 रुपये से 750 रुपये तक डिस्काउंट दिया जाएगा. ये ऑफर सिर्फ वन प्लस की वेबसाइट और वन प्लस स्टोर ऐप पर मिलेगा.
ये भी पढ़ें - OnePlus TV Y1S, Y1S Edge भारत में लॉन्च, यहां पढ़ें तमाम फीचर्स और स्पेक्स...
OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge के फीचर्स की बात करें तो ये दोनों ही स्मार्ट टीवी कई तरह के कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस हैं. इनके अलावा यहां आपको इनमें 20 से 24W तक के स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे.
इन स्मार्ट टीवी में HDR 10+ और HDR 10 का सपोर्ट मिलता है. दोनों ही एलसीडी पैनल हैं और इनमें Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है. इन स्मार्ट टीवी में Dolby Audio का भी सपोर्ट है.
OnePlus TV Y1S सीरीज में Connct 2.0 दिया गया है. वन प्लस की तरफ से ये कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए तैयार किया गया है. इसके तहत वन प्लस के स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, वॉच और बड्स को बेहतर और फास्ट तरीके से कनेक्ट किया जा सकता है.