scorecardresearch
 

OnePlus और Realme के TV भारत में नहीं मिलेंगे? कंपनियां बंद कर सकती हैं कारोबार, जानिए डिटेल्स

OnePlus TV in India: स्मार्ट टीवी मार्केट में कई चीनी ब्रांड्स मौजूद हैं. इन ब्रांड्स की वजह से कंज्यू्मर्स को अफोर्डेबल प्राइस पर दमदार प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं. हालांकि, इस सेगमेंट से दो प्लेयर अब बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme और OnePlus भारत में टीवी बेचना बंद कर सकते हैं. दोनों ही कंपनियां भारत में टीवी बनाना भी बंद कर सकती हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
भारत में नहीं मिलेंगे OnePlus और Realme के टीवी?
भारत में नहीं मिलेंगे OnePlus और Realme के टीवी?

OnePlus और Realme भारतीय टीवी मार्केट से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, दोनों ब्रांड्स ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो ये कंपनियां ना सिर्फ भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट से बाहर होंगी, बल्कि भारत में अपने प्रोडक्शन को भी रोक सकती हैं. 

Advertisement

वनप्लस भारतीय बाजार में इस वक्त चौथा सबसे बड़ा प्लेयर है. स्मार्ट टीवी मार्केट से इस वक्त दोनों कंपनियों का बाहर जाना चौंकाने वाला है. इस वक्त भारतीय टीवी मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. इस सेगमेंट में ईयर-ऑन-ईयर 28 परसेंट की ग्रोथ रजिस्टर की गई है. 

टीवी मार्केट से बाहर हो रहीं कंपनियां

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ब्रांड्स ने भारतीय टीवी मार्केट से बाहर होने का फैसला लिया है. बता दें कि ये दोनों ही ब्रांड्स BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के अंतर्गत आते हैं. इन दोनों के इस फैसले की वजह सामने नहीं आई है. OnePlus और Realme धीरे-धीरे भारतीय टीवी बाजार से खुद को बाहर कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- OnePlus ने भारत में लॉन्च किया Foldable Phone, ये हैं फीचर्स और कीमत, इतने रुपये का मिल रहा कैशबैक

Advertisement

2019 में की थी एंट्री

वनप्लस ने अपना पहला टीवी सितंबर 2019 में लॉन्च किया था. इसके कुछ वक्त बाद Realme ने भी टीवी बाजार में एंट्री की थी. पिछले 4 सालों में दोनों ही ब्रांड्स ने मार्केट में अच्छी खासी पकड़ बना ली है. Counterpoint Research के मुताबिक, OnePlus भारत में चौथा सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी ब्रांड है. 

वनप्लस को हुआ फायदा

कंपनी का मार्केट शेयर 8.2 परसेंट है, जो Samsung और LG के कुछ कम है. प्रीमियम टीवी मार्केट में Samsung और LG दिग्गज प्लेयर हैं. प्रीमियम स्मार्टफोन वैल्यू का फायदा वनप्लस को टीवी मार्केट में भी मिला, जिस वजह से कम वक्त में ब्रांड ने तेजी से ग्रोथ दर्ज की है. 

ये भी पढ़ें- OnePlus का सबसे सस्ता टैबलेट Pad Go हुआ लॉन्च, 20 हजार से कम है कीमत, जानिए फीचर्स

रिपोर्ट की मानें तो दोनों कंपनियां अपनी मैन्युफैक्चरिंग भी भारत में रोक सकती हैं. हालांकि, स्मार्टफोन सेगमेंट में दोनों ही ब्रांड्स काम करते रहेंगे. Realme या OnePlus में से किसी ने भी इस जानकारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement