OnePlus और Realme भारतीय टीवी मार्केट से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, दोनों ब्रांड्स ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो ये कंपनियां ना सिर्फ भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट से बाहर होंगी, बल्कि भारत में अपने प्रोडक्शन को भी रोक सकती हैं.
वनप्लस भारतीय बाजार में इस वक्त चौथा सबसे बड़ा प्लेयर है. स्मार्ट टीवी मार्केट से इस वक्त दोनों कंपनियों का बाहर जाना चौंकाने वाला है. इस वक्त भारतीय टीवी मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. इस सेगमेंट में ईयर-ऑन-ईयर 28 परसेंट की ग्रोथ रजिस्टर की गई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ब्रांड्स ने भारतीय टीवी मार्केट से बाहर होने का फैसला लिया है. बता दें कि ये दोनों ही ब्रांड्स BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के अंतर्गत आते हैं. इन दोनों के इस फैसले की वजह सामने नहीं आई है. OnePlus और Realme धीरे-धीरे भारतीय टीवी बाजार से खुद को बाहर कर रहे हैं.
वनप्लस ने अपना पहला टीवी सितंबर 2019 में लॉन्च किया था. इसके कुछ वक्त बाद Realme ने भी टीवी बाजार में एंट्री की थी. पिछले 4 सालों में दोनों ही ब्रांड्स ने मार्केट में अच्छी खासी पकड़ बना ली है. Counterpoint Research के मुताबिक, OnePlus भारत में चौथा सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी ब्रांड है.
कंपनी का मार्केट शेयर 8.2 परसेंट है, जो Samsung और LG के कुछ कम है. प्रीमियम टीवी मार्केट में Samsung और LG दिग्गज प्लेयर हैं. प्रीमियम स्मार्टफोन वैल्यू का फायदा वनप्लस को टीवी मार्केट में भी मिला, जिस वजह से कम वक्त में ब्रांड ने तेजी से ग्रोथ दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- OnePlus का सबसे सस्ता टैबलेट Pad Go हुआ लॉन्च, 20 हजार से कम है कीमत, जानिए फीचर्स
रिपोर्ट की मानें तो दोनों कंपनियां अपनी मैन्युफैक्चरिंग भी भारत में रोक सकती हैं. हालांकि, स्मार्टफोन सेगमेंट में दोनों ही ब्रांड्स काम करते रहेंगे. Realme या OnePlus में से किसी ने भी इस जानकारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.