OnePlus Buds Pro 3 भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी ने मंगलवार शाम इस डिवाइस को लॉन्च किया है. ये कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप TWS हेडसेट है, जो इन-ईयर डिजाइन के साथ आता है. बड्स में सिलिकॉन टिप्स और पेबल शेप मिलता है. ये डिवाइस लेदर पैटर्न फिनिश वाले प्लास्टिक चार्जिंग केस के साथ आता है.
इसमें डुअल ड्राइवर सेटअप दिया गया है. OnePlus Buds Pro 3 में 11mm का वूफर और 6mm का ट्वीटर मिलता है. हेडसेट 50db तक का एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन सपोर्ट ऑफर करता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
वनप्लस के इन ईयरबड्स की कीमत 11,999 रुपये है, जिसे आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे. ये डिवाइस Lunar Radiance और Midnight Opus कलर में आता है. इसे आप 23 अगस्त से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म पर खरीद पाएंगे. इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक कार्ड पर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: OnePlus दे रहा बंपर ऑफर, Fold समेत कई फोन पर दमदार डील्स
OnePlus Buds Pro 3 में डुअल ड्राइवर सेटअप मिलता है, जो 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर के साथ आता है. ये डुअल DACs के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि इस ईयरफोन में बेहतर साउंड क्वालिटी मिलेगी. कंपनी की मानें, तो इसमें 50dB तक का ANC सपोर्ट मिलता है.
TWS में एडिशनल स्मार्ट ANC मोड दिया गया है, जो एम्बिएंट साउंड लेवल के आधार पर ऑटोमेटिक ANC मोड सलेक्ट करता है. इस TWS को आप नॉन-वनप्लस डिवाइसेस पर HeyMelody ऐप की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स ANC मोड्स, इक्विलाइजर सेटिंग, टच कंट्रोल कमांड और कई दूसरे फीचर्स को कस्टमाइज कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: OnePlus Pad 2 Review: अपने सेग्मेंट का बेस्ट टैबलेट, खरीदने से पहले जरूर देखें ये रिव्यू
OnePlus Buds Pro 3 में 90ms का लो लेटेंसी गेम मोड मिलता है. इसमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी दी गई है. ये TWS ब्लूटूथ 5.4 के साथ आता है. इसे Google Fast Pair की मदद से तेजी से एंड्रॉयड फोन्स के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. ये डिवाइस IP55 रेटिंग के साथ आता है.
कंपनी का दावा है कि इसमें 43 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. वहीं ईयरबड्स को सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. चार्जिंग केस USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट का भी ऑप्शन मिलता है. इसमें फास्ट चार्जिंग भी दी गई है.