scorecardresearch
 

Oneplus ने गलती से बना दिया था कपड़ों से आर-पार देखने वाला स्मार्टफोन, हुआ था काफी विवाद

Smartphones में काफी Hidden Features दिए जाते हैं. कई फीचर्स के बारे में यूजर्स को जानकारी नहीं होती है. कई ऐसे हिडेन फीचर भी स्मार्टफोन में दिए जाते हैं जिसको लेकर विवाद हो जाता है. एक बार Oneplus ने अपने एक स्मार्टफोन में ऐसा फीचर दिया था जिसे लोग कपड़ों के भी आरपार देख पा रहे थे. 

Advertisement
X
Oneplus 8 Pro
Oneplus 8 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oneplus 8 Pro फोन में दिया गया था ये फीचर
  • एक कैमरा फिल्टर की वजह से हो रहा था ऐसा

कई बार SmartPhone में ऐसे फीचर दे दिए जाते हैं जिसके बारे में यूजर्स को पता नहीं होता है. Hidden Features को लेकर टेक जर्नलिस्ट एक्सप्लोर करते हैं तो इसके बारे में लोगों को जानकारी मिलती है. एक Hidden Feature Oneplus ने भी अपने स्मार्टफोन में गलती से दिया था.

Advertisement

हम गलती से शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कंपनी को जैसे ही इस फीचर के बारे में पता चला उसे बंद कर दिया गया. इस फीचर के बारे में पता चलने पर लोग भी काफी शॉक्ड हो गए थे. दरअसल, Oneplus ने अपने एक स्मार्टफोन में ऐसा फीचर दिया था जिसे लोग कपड़ों के भी आरपार देख पा रहे थे. 

इस फीचर के बारे में पता चलते ही काफी हंगामा मच गया. जिसके बाद कंपनी ने इसे फीचर को अपडेट जारी कर बंद कर दिया. हम बात कर रहे हैं Oneplus 8 Pro स्मार्टफोन की. इसके कैमरे के जरिए कपड़ों के भी आरपार देखा जा सकता है. 

इसको सीधे यूज नहीं किया जा सकता था. इसके लिए कैमरे का एक फिल्टर यूज करना होता था. हालांकि, बाद में इस फिल्टर को ही कंपनी ने हटा दिया. इसमें फोटो क्रोम नाम का एक कैमरा फिल्टर था जिससे कपड़ों के आरपार देखा जा सकता था. इसके बारे में टेक यूट्यूबर्स ने बताया था. 

Advertisement

हालांकि, पूरी तरह से कपड़ों के आरपार नहीं देखा जा सकता था. इसकी मदद से लोग बेहद पतले कपड़े के आरपार आंशिक रूप से देख सकते थे. यानी ऐसा नहीं था कि लोगों की पूरी बॉडी दिखने लगती है. इसके जरिए आपने अगर किसी पतले कपड़े के नीचे कोई सामान छिपाया है तो उसे देखा जा सकता था. 

इस फीचर के बारे में जानकारी सामने आते ही कंपनी ने इसे बंद करने का ऐलान कर दिया. इसके बाद Oneplus 8 Pro के यूजर्स के लिए एक अपडेट जारी किया गया. इस अपडेट के बाद फोटो क्रोम कैमरा फिल्टर को हटा दिया गया. 

 

Advertisement
Advertisement