
चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने हाल ही में OnePlus 9 सीरीज लॉन्च किया है. OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R सहित कंपनी ने स्मार्ट वॉच भी लॉन्च की है. सोशल मीडिया पर कंपनी लगातर प्रचार भी कर रही है. लेकिन कंपनी से ऐसा लगता है एक गलती हो गई.
दरअसल OnePlus India के ट्विटर हैंडल से OnePlus 9 सीरीज के बारे में ट्वीट किया गया. ये ट्वीट iPhone से किया गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट भी ले लिया और अब कंपनी को ट्रोल किया जा रहा है.
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने OnePlus India द्वारा किए गए इस ट्वीट को पोस्ट किया है. इसमें OnePlus 9 का प्रोमोशन है, लेकिन लिखा है कि ये ट्वीट iPhone से किया गया है. जाहिर सी बात है ये किसी भी ब्रांड के लिए सही नहीं होता है.
ऐसी स्थिति में जब कंपनी अपने OnePlus 9 को प्रोमोट कर रही है और इसे ही iPhone से ट्वीट किया जाए तो लोगों में खराब मैसेज भी जाता है. हालांकि गलती का एहसास होते ही कंपनी ने इस ट्वीट को डिलीट भी कर लिया है.
हालांकि OnePlus पहली कंपनी नहीं है जिसने ऐसा किया है. इससे पहले सैमसंग के ट्विटर हैंडल से भी iPhone से ट्वीट किया जा चुका है. तब सैमसंग का भी लोगों ने मजाक उड़ाया था.
दरअसल OnePlus और Samsung जैसी कंपनियां ऐपल की राइवल हैं. ये कंपनियां अपने लॉन्च इवेंट में अपने फोन को आईफोन से बेहतर बताती हैं. कई बार आईफोन का मजाक भी बनाती हैं, ऐसे में अगर यही कंपनियां अपने फोन के प्रचार के लिए आईफोन का सहारा लें तो जाहिर ये मजाक विषय है.
OnePlus ने भी हालिया लॉन्च इवेंट में OnePlus 9 सीरीज लॉन्च के दौरान iPhone के साथ तुलना की थी.