scorecardresearch
 

OnePlus को-फाउंडर ने बनाई है नई कंपनी Nothing, अब इसमें निवेश का मौका

OnePlus को-फाउंडर Carl Pei ने अपने वेंचर Nothing के लिए खरीदी Android के फाउंडर की कंपनी Essential. अब Carl Pei लोगों से अपनी कंपनी Nothing में निवेश करने को कह रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट भी किया है.

Advertisement
X
Carl Pei ने किया ट्वीट, Nothing में करें निवेश
Carl Pei ने किया ट्वीट, Nothing में करें निवेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Nothing के लिए शुरू किया गया कम्यूनिटी फंडिंग राउंड
  • Nothing ने स्मार्टफोन कंपनी Essential का अधिग्रहण किया

पॉपुलर चीनी कंपनी OnePlus के को-फाउंडर Carl Pei ने हाल ही में कंपनी छोड़ी है. उन्होंने इसके बाद अपने नए वेंचर Nothing का ऐलान किया था.

Advertisement

अब Carl Pei कंपनी Nothing ने स्मार्टफोन कंपनी Essential का अधिग्रहण कर लिया है. स्मार्टफोन कंपनी Essential को एक साल पहले कम बिक्री की वजह से बंद कर दिया गया था. 

Nothing के लिए फिलहाल Carl Pei फंडिंग जुटा रहे हैं. Nothing में भारत और अमेरिका के कई बड़े बिजनेसमैन ने पैसे लगाए हैं. 

अब Carl Pei ने ऐलान किया है कि लोग इस कंपनी के हिस्सेदार बन सकते हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि IPO आने तक कंपनी की वैलूएशन काफी ज्यादा हो जाती है. लेकिन हम लोगों को शुरुआत से Nothing में हिस्सेदार बनने का मौका दे रहे हैं.

कंपनी ने आज से कम्यूनिटी फंडिंग राउंड शुरू कर दिया है. 2 मार्च 2021 तक एक कैंपेन के जरिए कंपनी लोगों को इसमें 1.5 मिलियन डॉलर निवेश करने का मौका देगी. 

Advertisement

16 फरवरी यानी आज से इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई है. इस कंपनी में निवेश करने के लिए https://nothing.tech/ पर जा कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

Andy Rubin द्वारा शुरू किए गए Essential को खरीदा...

Essential की बात करें तो इस कंपनी को शुरू करने में Android के को-फाउंडर Any Rubin का बड़ा योगदान रहा है. दिलचस्प ये है कि Andy Rubin जब ऐपल में काम करते थे तब उन्हें उनके दोस्त Android कह कर बुलाते थे. क्योंकि उन्हें रोबोट्स पसंद थे, आगे चल कर इसी वजह से Android मोबाइल ओएस का भी नाम रखा गया. 

बहरलाल अब इसी Essential कंपनी को वन प्लस के को-फाउंडर रहे Carl Pei ने अपने Nothing वेंचर के लिए खरीद लिया है. Nothing को कुछ हफ्ते पहले कार्ल ने लॉन्च किया था. 

माना जा रहा था कि Nothing स्मार्टफोन के मार्केट में कदम रखेगी लेकिन इसने कन्फर्म किया ये फिलहाल वायरलेस ईयरबड्स बनाएगी. 

9to5 Google की रिपोर्ट ने यूके इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस के हवाले से रिपोर्ट दी है. उसमें कहा गया है कि Android के पूर्व फाउंडर एंडी रूबिन ने कार्ल की कंपनी Nothing को अपनी स्मार्टफोन कंपनी Essential दे दी है. इस पर एंडी रूबिन के सिग्नेचर भी मौजूद है. इस प्रोसेस को 6 जनवरी 2021 तक पूरा किया गया था. जबकि इसके लिए एप्लीकेशन 11 नवंबर 2020 को दिया गया था. 

Advertisement

Nothing के स्मार्टफोन कंपनी Essential को लेने के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये जल्द ही स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Nothing फिलहाल स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स मार्केट पर फोकस कर रही है. लेकिन इसके स्मार्टफोन पर काम करने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है. 

9to5 रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी ट्रेडमार्क, लोगो अब Pei के स्टार्टअप की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी है. ये क्लियर नहीं है कि Essential के पेटेंट भी अब Nothing की होगें या नहीं. 

ये कहा जा रहा था कि Essential 2017 में अपने स्मार्ट स्पीकर लॉन्च करने की योजना बनाई थी. लेकिन कंपनी के डूब जाने के कारण ये मार्केट में नहीं आ सका. अब माना जा रहा है कि Essential अपने स्मार्ट हब और स्पीकर को Nothing ब्रांड के साथ लॉन्च करेगा. 

पिछले सप्ताह कार्ल ने घोषणा की थी कि उनका स्टार्टअप Nothing फंडिंग से 15 मिलियन डॉलर जमा कर चुका है. कंपनी ने ये भी बताया कि उनका पहला प्रोडक्ट वायरलेस ईयरबड्स होगा.

Carl Pei ने बताया कि उनका फोकस ऑडियो डिवाइस के अलावा इसी तरह के सिंपल प्रोडक्ट्स बनाने पर है. Carl Pei ने पिछले साल अक्टूबर में वनप्लस छोड़ने के बाद नए वेंचर Nothing की घोषणा की थी. ये लंदन में स्थित है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement