scorecardresearch
 

OnePlus Fold की डिटेल्स लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च, Samsung से होगा मुकाबला

OnePlus Fold Launch: जल्द ही हमें कई फोल्डिंग फोन्स देखने को मिल सकते हैं. इस लिस्ट में OnePlus Fold से लेकर Google Pixel Fold तक की एंट्री होने वाली है. इन सभी स्मार्टफोन्स का सीधा मुकाबला Samsung के फोल्डिंग डिवाइसेस से होगा. वनप्लस के फोल्डिंग फोन की लॉन्च डेट को लेकर नई जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
OnePlus Folding Phone जल्द होगा लॉन्च
OnePlus Folding Phone जल्द होगा लॉन्च

फोल्डिंग फोन के मार्केट में जल्द ही हमें कई नए प्रोडक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. हाल में ही Google ने अपने फोल्डिंग फोन Pixel Fold को टीज किया है. अब इस लिस्ट में OnePlus भी शामिल हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपने फोल्डिंग फोन को टीज जरूर किया था. 

Advertisement

ब्रांड ने MWC 2023 में ऐलान किया था कि उनका फोल्डिंग फोन साल 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है. वनप्लस के फोल्डिंग फोन का सीधा मुकाबला Samsung, Xiaomi और दूसरे ब्रांड्स से होगा. 

कब लॉन्च होगा वनप्लस फोल्ड?

वैसे फोल्डिंग फोन्स के मार्केट में किसी भी ब्रांड का सीधा मुकाबला Samsung से ही होना है. कंपनी ने सबसे पहले फोल्डिंग फोन लॉन्च किया था और अब सेगमेंट में ब्रांड का दबदबा है. टिप्स्टर Max Jambor ने ट्वीट किया है कि OnePlus पहला फोल्डिंग फोन अगस्त 2023 में लॉन्च कर सकता है. 

कंपनी ने साल की शुरुआत में हुए Cloud 11 इवेंट में फोल्डिंग फोन को टीज किया था. इसके अलावा स्मार्टफोन की कोई अन्य जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट 2K रेज्योलूशन वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है. यही डिस्प्ले Samsung Galaxy Z Fold 4 में भी दिया गया है. 

Advertisement

सामने आई हैं डिटेल्स

साल की शुरुआत में फोन्स को OnePlus V Fold और OnePlus V Flip के नाम से ट्रेड मार्क किया गया है. इसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी दो स्मार्टफोन फोल्ड और फ्लिप लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स के कोई भी स्पेसिफिकेशन शेयर नहीं किए हैं. 

हालांकि, ब्रांड कुछ सस्ते फोन्स पर भी काम कर रहा है, जो Nord ब्रांडिंग के तहत लॉन्च हो सकते हैं. इस लिस्ट में OnePlus Nord N30 को स्पॉट किया गया है, जो हाल में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा. कंपनी इसे अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement
Advertisement