scorecardresearch
 

OnePlus लॉन्च करेगा पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, इस फोन की हो सकता है 'कार्बन कॉपी'

OnePlus Foldable Phone: वनप्लस जल्द ही अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का फोल्डेबल फोन एक रिब्रांडेड हैंडसेट होगा. यानी पहले से मौजूद फोल्डेबल फोन को कंपनी अपने ब्रांड के नाम से लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल.

Advertisement
X
OnePlus Foldable Smartphone
OnePlus Foldable Smartphone
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus लॉन्च कर सकता पहला फोल्डेबल फोन
  • नया नहीं बल्कि रिब्रांडेड वर्जन होगा यह फोन
  • ओप्पो ने पिछले साल लॉन्च किया था अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन

OnePlus एक फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है. वनप्लस से पहले सैमसंग, ओप्पो, शाओमी और हुवावे ने अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है. वहीं वीवो भी जल्द ही अपना डिवाइस लॉन्च करने वाला है. हालांकि, वनप्लस का फोल्डेबल स्मार्टफोन नया नहीं, बल्कि रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. वनप्लस के अपकमिंग फोल्डेबल फोन से हम पहले से ही रू-ब-रू हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए Oppo Find N का रिबैज्ड वर्जन होगा. 

Advertisement

दरअसल, OnePlus और Oppo दोनों ही BBK इलेक्ट्रॉनिक्स का ब्रांड हैं. ऐसे में Oppo Find N का रिब्राडेड वर्जन वनप्लस के नाम से आए कोई बड़ी बात नहीं है. ध्यान दें कि Find N ओप्पो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है और ब्रांड ने इसे सिर्फ चीन में लॉन्च किया है. भारत या दूसरे ग्लोबल मार्केट में यह फोन अभी लॉन्च नहीं हुआ है. 

प्राइसबाबा ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी टिप्स्टर योगेश बरार के हवाले से दी है. पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस इस साल 5 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, लेकिन इसमें किसी फोल्डेबल स्मार्टफोन का जिक्र नहीं था. ओप्पो ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था. BBK इलेक्ट्रॉनिक्स का ही एक और ब्रांड Vivo अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 11 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है. 

Advertisement

कितनी है Oppo Find N की कीमत?

ओप्पो ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज में लॉन्च किया है. फोन का बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 7,699 युआन (लगभग 92 हजार रुपये) की कीमत पर आता है, जबकि 12GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 युआन (लगभग 1,07,550 रुपये) है. फोन चीन में तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. 

क्या हैं फीचर्स? 

Oppo Find N में 7.1-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR+ सपोर्ट के साथ आता है. इसमें पंच होल कटआउट वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है. हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB तक RAM ऑप्शन में आता है.

डिवाइस Android 11 पर बेस्ड Color OS 12 पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है.

Advertisement
Advertisement