फोल्डेबल स्मार्टफोन्स इन दिनों चर्चा में हैं. सैमसंग के अलावा दूसरे ब्रांड्स भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं. ऐसे में OnePlus भी पीछे नहीं रहना चाहता है. ब्रांड जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. OnePlus के CEO Pete Lau ने अपकमिंग फोन को लेकर कुछ डिटेल्स शेयर की हैं.
उन्होंने बताया कि OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन इस साल अगस्त तक मार्केट में आएगा. OnePlus का फोल्डेबल फोन सबसे पहले न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाएगा. लीक्स के मुताबिक सैमसंग अपना अनपैक्ड इवेंट 26 जुलाई को करने जा रहा है.
इसका मतलब है कि Samsung's Galaxy Z Fold 5 और Flip5 के बाद ही OnePlus मार्केट में डेब्यू करेगा. ऐसे में Samsung और OnePlus के बीच कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा. न्यूयॉर्क के बाद कंपनी इसे दूसरे रीजन में भी अपना फोन लॉन्च करेगी.
ये डिवाइस उन सभी रीजन में उपलब्ध होगा, जहां वनप्लस पहले से मौजूद है. लीक्स के मुताबिक, Oppo इस साल अगस्त में अपना नया फोल्डिंग फोन Find N3 चीनी मार्केट में लॉन्च करेगा. OnePlus इसी फोन को रिब्रांड करके इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर सकता है.
अगर ऐसा होता है तो OnePlus का फोल्डिंग फोन 8-inch के इनर डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसमें 6.5-inch का सेकेंडरी डिस्प्ले मिल सकता है. दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएंगे.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen 2 का इस्तेमाल हो सकता है. फोन 16GB RAM + 512GB स्टोरेडज के साथ आ सकता है. OnePlus का फोल्डेबल फोन Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13.1 पर काम करेगा. दिलचस्प बात है कि जिस समय OnePlus अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगा, उसी के आसपास Google Android 14 भी लॉन्च कर सकता है.
फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP, 48MP का अल्ट्रावाइड और 32MP का टेलीफोटो लेंस हो सकता है. इसके अलावा 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है. फोन में 4800mAh की बैटरी मिलेगी जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.