OnePlus ने भारत में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज है, जबकि टॉप वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है.
OnePlus Nord CE 2 के बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है.
OnePlus ने आज भारत में OnePlus Nord CE 2 5G के साथ दो अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए हैं. इनमें OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge शामिल हैं.
OnePlus Nord CE 3 5G को ब्लू और ग्रे मिरर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. इसकी बिक्री 22 फरवरी से शुरू होगी. इसे Amazon India की वेबसाइट सहित वन प्लस की ऑफिशियल वेबसाइट और कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे.
OnePlus Nord CE 2 5G में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है.
OnePlus Nord CE 2 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि एक 2 मेगापिक्सल का लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 16 Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें - OnePlus ने लॉन्च किए दो सस्ते Smart TV, यहां जानें कीमत और फीचर्स
कैमरा की बात करें तो यहां आपको इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट दोनों ही लेंस में दिया गया है. फ्रंट कैमरा में भी EIS का सपोर्ट दिया गया है.
OnePlus Nord में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दिया गया है. फोन की डिस्प्ले में HDR 10+ सपोर्ट भी दिया गया है.
OnePlus Nord CE 2 5G में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी सहित हेडफोन जैक और दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.
OnePlus Nord CE 2 5G में प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 5 मिलता है. अच्छी बात ये है कि अभी भी आपको OnePlus के स्मार्टफोन में Oxygen OS मिलता रहेगा. ये स्मार्टफोन भी Android 11 बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. हालांकि अब लॉन्च किए जाने वाले हर स्मार्टफोन में कंपनियों को Android 12 देना ही चाहिए.
OnePlus Nord CE 2 5G में 4,500mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 65Wat Super VOOCफास्ट चार्ज सपोर्ट भी मिलता है.पहले ये ओपो के स्मार्टफोन्स के साथ मिलता था. लेकिन अब दोनों कंपनियां ऑफिशियली मर्ज हो चुकी हैं. इसलिए अब वन प्लस के फोन में भी Super VOOC चार्जर मिलेगा. OnePlus Nord CE 2 5G के साथ बॉक्स में 65Wat चार्जर भी दिया जाता है.