OnePlus ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro लॉन्च किए हैं. लेकिन कंपनी अब भारत में OnePlus Nord का अगला वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है.
पिछले कुछ समय से ये खबर थी की कंपनी OnePlus Nord SE लेकर आएगाी. लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी
OnePlus Nord 2 लॉन्च करने की तैयारी में है. टिप्स्टर Max Jambor के मुताबिक कंपनी OnePlus Nord SE नहीं लॉन्च करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Nord 2 को कंपनी Denniz कोडनेम के साथ डेवेलप कर रही है.
बताया जा रहा है कि कंपनी OnePlus Nord 2 में MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट देगी. इसे अगस्त से पहले लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी होने की पूरी उम्मीद है.
OnePlus Nord की बात करें तो ये कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन है. चूंकि अब कंपनी पहले की तरह फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन्स लेकर नहीं आती. यानी कम कीमत पर ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स नहीं देती है.
हाल ही में OnePlus 9 Pro को कंपनी ने लगभग 70 हजार रुपये में उतारा है. ऐसे में कंपनी के लिए जरूरी है कि मिड रेंज सेग्मेंट पर भी फोकस रखे. यही वजह ही कि कंपनी ने Nord सीरीज पेश किया था.
आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर Nord 2 में दिए जाने वाले फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन को लेकर कुछ क्लैरिटी मिलेगी. इसे कंपनी भारत में अगस्त से पहले लॉन्च कर सकती है.