scorecardresearch
 

OnePlus Nord 2 में एक बार फिर से लगी आग, गंभीर आरोप लगाने के बाद यूजर ने डिलीट किए ट्वीट्स

OnePlus Nord 2 Explodes: चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus का मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord 5G एक बार फिर से ब्लास्ट हो गया है.

Advertisement
X
OnePlus Nord 2/Photo: Lakshy Verma/Twitter
OnePlus Nord 2/Photo: Lakshy Verma/Twitter
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूजर का दावा, कॉल के दौरान फटा Nord 2 5G
  • Nord 2 5G स्मार्टफोन बार बार क्यों फट रहा है?

OnePlus Nord 2 5G एक बार फिर से फट गया है. पिछले कुछ समय से OnePlus Nord 2 के फटने की ख़बरें आप सुन रहे होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक़ एक ट्विटर यूज़र ने ट्विटर पर इस इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है. हालांकि हर बार कि तरह इस बार भी यूजर ने बाद में ट्वीट डिलीट कर लिया है. 

Advertisement

इस यूज़र के ने कहा था कि OnePlus Nord 2 इस तरह फट चुका है जिससे अब ये यूज करने लायक़ नहीं बचा है. हालाँकि इससे किसी का नुक़सान नहीं हुआ है. लेकिन फ़ोन पूरी तरह से जल चुका है ऐसा तस्वीर में देखा जा सकता है.

Lakshya Verma ने ट्विटर पर लिखा था कि कॉल के दौरान उनके भाई के हाथ में ही OnePlus Nord 2 फट गया. उन्होंने ट्विटर पर ये भी लिखा है कि इस घटना के बाद वो दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सर्विस सेंटर पर गए जहां कंपनी ने फोन रिप्लेस करने या बनाने से ही मना कर दिया.

उन्होंने दावा किया है कि वन प्लस के सर्विस सेंटर ने बाद में उन्हें कॉल किया और फ़ोन कलेक्ट किया और दो तीन दिन अपने पास रखने के बाद उन्हें वापस कर दिया.

Advertisement

ट्विटर पर यूज़र ने जले हुए फ़ोन की कुछ फ़ोटोज़ भी पोस्ट की हैं. हालाँकि बाद में कुछ ट्वीट्स डिलीट भी किए गए. ट्वीट डिलीट करने के पीछे की वजह क्या है ये साफ नहीं है. हमने यूजर से बात करने की कोशिश की है, लेकिन वो नॉट रीचेबल हैं. 

इससे पहले भी OnePlus nord 2 के फटने की घटनाएँ सामने आई हैं. हालाँकि बाद में कुछ ट्वीट्स तब भी डिलीट किए गए थे. अब ये साफ़ नहीं है कि कंपनी की तरफ़ से यूज़र्स पर दवाब बना कर ट्वीट डिलिट करवाए गए या कंपनी ने फ़ोन रिप्लेस करने के बाद ट्वीट डिलिट कराया है.

हमने कंपनी से बारे में स्टेटमेंट माँगा है, लेकिन अब तक जवाब नहीं मिला है. जवाब मिलते ही इस ख़बर को कंपनी के स्टेटमेंट के साथ अपेडट किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement