scorecardresearch
 

OnePlus Nord 20 SE हुआ लॉन्च, सस्ते में मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानिए कीमत

OnePlus Nord 20 SE Price: वनप्लस की मार्केट इमेज दो साल पहले तक फ्लैगशिप किलर की थी. कंपनी ने नॉर्ड सीरीज के साथ बजट और मिड रेंज सेगमेंट में एंट्री की. ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन OnePlus Nord 20 SE लॉन्च हुआ है. यह फोन लगभग 15 हजार रुपये की कीमत पर आता है. इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं वनप्लस के सस्ते फोन की कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
OnePlus Nord 20 SE ब्रांड का सबसे सस्ता फोन है
OnePlus Nord 20 SE ब्रांड का सबसे सस्ता फोन है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus Nord 20 SE एक कॉन्फिग्रेशन में आता है
  • इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है
  • फोन में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा है

वनप्लस अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन लेकर आ गया है. OnePlus Nord 20 SE स्मार्टफोन AliExpress पर लिस्ट हो गया है. इस डिवाइस में वॉटर ड्रॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. हैंडसेट 50MP के मेन लेंस वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें MediaTek Helio चिपसेट दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है. 

Advertisement

OnePlus Nord 20 SE ब्रांड का सबसे सस्ता फोन है. हालांकि, इस फोन की आधिकारिक लॉन्चिंग डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. अली एक्सप्रेस पर इसका लिस्टिंग पेज अब नहीं खुल रहा है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus Nord 20 SE में 6.5-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन HD+ रेज्योलूशन और 600 Nits की ब्राइटनेस के साथ आएगी. इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं रियर साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन लेंस 50MP का है.

इसके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन MediaTek Helio G35 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.

हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड Oxygen OS 12.1 पर काम करता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसमें AI फेसअनलॉक भी मिलता है.

Advertisement

Nord 20 SE में डुअल स्टीरियो स्पीकर, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है. यह स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए OPPO A77 4G का रिब्रांडेड वर्जन है, जो भारत में 15,499 रुपये में लॉन्च हुआ है. 

OnePlus Nord 20 SE की कीमत 

AliExpress पर यह फोन 12 अगस्त को सेल पर आएगा. OnePlus Nord 20 SE की कीमत 199 डॉलर (लगभग 15,800 रुपये) है. यह ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इसे आप दो कलर ऑप्शन Celestial Black और Blue Oasis में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement