वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नेपाल और यूरोप के बाद OnePlus Nord 2T को भारत में लॉन्च किया है. यह फोन नॉर्ड 2 का अपग्रेड वर्जन है. स्मार्टफोन के बहुत से फीचर्स नॉर्ड 2 जैसे हैं. इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन मिलेगी.
फोन ट्रिपल रियर कैमरा और 4500mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी ने इस हैंडसेट को 30 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है. इसका सीधा मुकाबला Poco F4 5G, iQOO Neo 6, Mi 11X और Samsung Galaxy A33 5G से होगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.
वनप्लस ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये में आता है.
इस फोन को आप 5 जुलाई से खरीद सकेंगे. हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- Gray Shadow और Jade Fog में उपलब्ध है. इसे आप Amazon, OnePlus.in और दूसरे स्टोर्स से खरीद सकेंगे.
स्मार्टफोन पर 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड्स पर मिल रहा है. ये ऑफर 5 जुलाई से 11 जुलाई के बीच मिलेगा. यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा.
डुअल सिम सपोर्ट वाला OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS 12.1 पर काम करता है. इसमें 6.43-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और HDR10+ का सर्टिफिकेशन मिलता है.
स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB तक RAM ऑप्शन के साथ आता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनोक्रोम लेंस मिलता है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
डिवाइस 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेगा.स्मार्टफोन ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC और USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है.